वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- The Sun
जीवन में आ रहा परिवर्तन विचारों में सकारात्मकता ला सकता है. लंबे समय से परेशानियां चारों तरफ से घेरे हुई थी. बाहर निकलने के लिए किए गए प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में अचानक से जीवन में बदलाव आने शुरू हो गए. ईश्वर का चमत्कार मानकर इस स्थिति को स्वीकार कीजिए. अपने कार्यों को समय पर पूरा करने का प्रयास करे. छोटी-छोटी बातों पर दूसरे से नाराज होना मन में दूसरे के प्रति नकारात्मक भाव उत्पन्न कर सकता हैं. कई बार कुछ बातों को नजरअंदाज करना खुद के जीवन के लिए बेहतर होता है. इससे मन में सकारात्मकता बनी रहती है. और कार्य को अच्छी गति से पूरा करने में व्यस्त बने रहते हैं. कार्य क्षेत्र में जल्द ही कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. उच्च अधिकारियों को पूर्ण भरोसा है कि आप इस जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से पूरा कर सकते हैं. यह वक्त लिए उनके विश्वास को बनाए रखने का है. इस समय यदि कोई समस्या आपके समक्ष आ रही हैं. तो उसका निदान दूसरों से बातचीत करके किया जा सकता है. अपनी सफलता के घमंड में इतने चूर न हो जाए. कि अपने सहयोगियों को कुछ समझे ही नहीं. किसी की बातों से काफी चिढ़ होती है. तो उस व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते को तटस्थ से बना लें. लोगों की बातों को हमेशा अनसुना न करें.
स्वास्थ्य: पेट में दर्द लगातार बना होने के कारण किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाने पर विचार कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: पहले से आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे बेहतर होती नजर आ रही है. छोटी छोटी बचत शुरू करेंगे.
रिश्ते: प्रिय के साथ छोटी सी लड़ाई हो सकती हैं. जिसके चलते सामने वाला मनाने के लिए कीमती उपहार दे सकता है.