scorecardresearch
 

आज 19 मई 2022 का मीन राशिफल: बड़ों की सलाह से बनेगा काम, बढ़ेंगी जिम्मेदारियां, वचन पूरा करेंगे

meen Rashifal 19 May 2022: चर्चाएं सफल होंगी. आर्थिक उपलब्धियां बढे़ंगी. साख सम्मान बढ़ेंगे. पैतृक मामले हल होंगे. सभी के प्रति सहयोग का भाव रखें. सुख सौख्य बढ़ेगा. इच्छित सफलता मिलेगी.

Advertisement
X
meen Rashifal 19 May 2022
meen Rashifal 19 May 2022

मीन- प्रबंधन के प्रयास बेहतर बनेंगे. योग्यता और कार्यक्षमता से इच्छित जगह बनाएंगे. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. प्रशासनिक मामले सधेंगे. सभी का सहयोग रहेगा. अनुभवियों का सानिध्य रखेंगे. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. चर्चाएं सफल होंगी. आर्थिक उपलब्धियां बढे़ंगी. साख सम्मान बढ़ेंगे. पैतृक मामले हल होंगे. सभी के प्रति सहयोग का भाव रखें. सुख सौख्य बढ़ेगा. इच्छित सफलता मिलेगी.

धनलाभ- जिम्मेदारी बढ़ेंगी. पदोन्नति संभव है. अधिकारी वर्ग सहायक रहेगा. उद्योग व्यापार में सकारात्मकता रहेगी. परिणामों से उत्साहित रहेंगे. लाभ संवरेगा. लक्ष्य पर ध्यान देंगे. नियमों का पालन करेंगे. साथियों का सम्मान रखेंगे. अवसर भुनाएं. बड़ी सोच रखें.

प्रेम मैत्री-भेंटवार्ता सुखद रहेगी. सभी संबंधों में सफल होंगे. रिश्ते निभाने में आगे रहेंगे. वचन पूरा करेंगे. सबका विश्वास बढ़ाएंगे. बड़प्पन का भाव रहेगा. प्रियजनों से भेंट होगी.

स्वास्थ मनोबल-स्वास्थ संवार पाएगा. बड़ों की सीख सलाह रखेंगे. तेजी से आगे बढ़ेंगे. मनोबल ऊंचा रहेगा. आनंद के अवसर बनेंगे. उत्साह रहेगा.

शुभ अंक : 1 और 3
  
शुभ रंग : हल्दी

आज का उपाय : श्रीहरि विष्णु और लक्ष्मीजी की पूजा करें. आयोजनों से जुड़ें. व्रत वचन रखें. सहयोग दें.
 

 

Advertisement
Advertisement