ग्रहों के सेनापति मंगल नए साल 2025 के स्वामी होंगे. इस पूरे वर्ष बृहस्पति की चाल भी बदलती रहेगी. इस साल करियर के स्वामी शनि की स्थिति भी बदलेगी. 29 मार्च को शनि कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. यह वर्ष लोगों के करियर और स्थान में परिवर्तन करवाएगा. लोग नौकरी से व्यवसाय की तरफ शिफ्ट होने का प्रयास करेंगे. आर्थिक क्षेत्र, तकनीक, प्रॉपर्टी और शेयर बाजार इस साल सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. इस वर्ष ज्यादातर लोगों को करियर में जोखिम लेने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं कि करियर के लिहाज से नया साल आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा.
मेष राशि- इस वर्ष आपकी साढ़ेसाती आरम्भ हो रही है. आपके करियर तथा स्थान में बड़ा परिवर्तन हो सकता है. नौकरी के मामले में जोखिम लेने से बचें. व्यापारियों को कर्ज और निवेश के मामलों पर ध्यान देना होगा. शनि देव की उपासना और शनिवार को दान से आपको राहत मिलेगी
वृष राशि- सामान्यतः आपके लिए इस वर्ष शनि और बृहस्पति की स्थिति अनुकूल रहेगी. करियर की स्थिति में लगातार सुधार होता जाएगा. नौकरी में मनचाही सफलता और पद मिलने के योग हैं. व्यापार में नई शुरुआत हो सकती है, जिसमें सफलता मिलेगी. पूरे वर्ष बृहस्पति देव की उपासना से लाभ होगा.
मिथुन राशि- सामान्यतः शनि करियर तथा स्थान में परिवर्तन दिखा रहे हैं. करियर की स्थिति सामान्य दिख रही है. नौकरी में पद और स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. व्यापार में निवेश और जोखिम लेने पर ध्यान देना चाहिए. पूरे वर्ष बृहस्पतिवार को दान करने से लाभ होगा.
कर्क राशि- इस वर्ष शनि के कारण करियर की स्थितियों में सुधार होगा. नए अवसर मिलेंगे, धन की स्थिति धीरे धीरे ठीक होगी. नौकरी में परिवर्तन और सुधार के लिए पूरी कोशिश करें. व्यापार सामान्य रहेगा, साझेदारी पर ध्यान दें. पूरे वर्ष शनि मंत्र का जप और शनिवार को दान करें.
सिंह राशि- इस वर्ष शनि और बृहस्पति के कारण करियर में संघर्ष रहेगा. करियर में किसी भी तरह का रिस्क न लें. नौकरी छोड़कर व्यापार में जाने का प्रयास न करें. व्यापार में स्थिति संतोषजनक रहेगी, कर्ज चुकाने का प्रयास करें. पूरे वर्ष शनि मंत्र का जप करें.
कन्या राशि- स्थान परिवर्तन के साथ करियर में लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी में स्थिरता आयेगी, पैसे बढ़ेंगे. व्यापार में साझेदारी पर ध्यान देना होगा. इस वर्ष कर्ज के लेन देन में सावधानी रखें. पूरे वर्ष शिव जी की उपासना करें.
तुला राशि- करियर की तमाम समस्याएं हल होती जाएंगी. नौकरी में अच्छी उन्नति तथा सुधार के योग हैं. व्यापार में हानि से छुटकारा मिलेगा, लाभ के योग बनेंगे. धन कमाकर जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास करें. पूरे वर्ष यथाशक्ति दान करते रहें.
वृश्चिक राशि- करियर तथा जीवन में बदलाव की स्थिति दिख रही है. नौकरी की स्थिति कुल मिलाकर संतोषजनक बनी रहेगी. नया व्यापार आरम्भ हो सकता है, जो ठीक रहेगा. धन के खर्चों और मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा. पूरे वर्ष सूर्य देव की उपासना करते रहें.
धनु राशि- नौकरी और स्थान में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा, लेकिन दबाव भी बहुत रहेगा. व्यापार को यथास्थिति चलने दें, रिस्क न लें. व्यर्थ के पैसे मत बाँटें, धन फंस सकता है. नियमित रूप से शनि मंत्र का जप करें.
मकर राशि- करियर की हर स्थिति में धीरे धीरे सुधार होगा. नौकरी मिलने की और नौकरी में सुधार की सम्भावना है. व्यापार का नुकसान कम होगा, लाभ के योग बनेंगे. करियर में थोड़ा जोखिम लेकर काम किया जा सकता है. पूरे वर्ष शनिवार को यथाशक्ति दान करते रहें.
कुंभ राशि- करियर की स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. नौकरी को सामान्यतः चलने दें, रिस्क न लें. नए व्यापार का आरम्भ हो सकता है, जो ठीक रहेगा. साझेदारी में काम करने से बचाव करें. पूरे वर्ष शनि मंत्र का जप करते रहें.
मीन राशि- करियर के मामले में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा. नौकरी की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. नौकरी छोड़कर व्यवसाय में जाने का प्रयास न करें. व्यापार के कर्जों तथा निवेश पर ध्यान दें. पूरे वर्ष शनि मंत्र का जप करते रहें.