scorecardresearch
 

Mesh Rashifal 2023: मेष राशि वालों की शनि देव नए साल में चमकाएंगे किस्मत, खूब धनलाभ होगा

Mesh Rashifal 2023: साल 2023 मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि इस साल जातकों को धन, करियर और कारोबार में शानदार परिणाम मिलेंगे. लेकिन इस दौरान इस राशि के लोगों को बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की भी जरूरत है. वहीं, सेहत और प्रेम संबंधों के लिए यह साल चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

Advertisement
X

मेष राशि का वार्षिक राशिफल 2023  (Aries Rashifal 2023): मेष राशि वालों के लिए नया साल यानी 2023 बेहद शुभ फल देने वाला है. 2023 के वार्षिक राशिफल के अनुसार, यह साल मेष राशि के जातकों के लिए खासतौर पर आर्थिक सफलताओं वाला साल रहेगा. इस नए साल में आपका भाग्य क्या कहता है. यह धन, रिलेशनशिप, करियर-व्यापार, शिक्षा और सेहत के लिए कैसा रहेगा, ग्रहों की चाल आपको अनुकूल फल देगी या प्रतिकूल, किस मामले में आपको रहना होगा सतर्क, इन सभी बातों की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से दे रहे हैं. 


मेष के लिए ग्रहों का गोचर कैसा रहेगा
मेष वाले लोगों के लगन में राहु मौजूद है. आपके लगन में मौजूद राहु आपको अतिउत्साही बनाते हैं. ऐसे लोग किसी की परवाह नहीं करते हैं. इस साल भी इस लगन के लोगों का स्वभाव ऐसा ही रहेगा. राहु आपके लगन में करीब 30 अक्टूबर तक रहेंगे. देवगुरु बृहस्पति आपके 12वें भाव में मौजूद हैं और वो नए साल में मार्च तक वो आपके 12वें भाव में ही रहेंगे. इसके साथ ही शनि देव आपके कर्म भाव में मौजूद हैं और साल की शुरुआत तक वो आपके कर्म भाव में ही मौजूद रहेंगे. लेकिन 17 जनवरी से वो आपके लाभ भाव यानी 11वें घर में प्रवेश करेंगे. इसका मतलब है कि वो अपनी ही राशि में आएंगे.

आर्थिक
17 जनवरी से शनि देव आपके लाभ भाव में प्रवेश करेंगे. इसलिए आपको आर्थिक रूप से लाभ होगा. आपकी स्थिति बेहतर होगी. रुपये-पैसों के मामले में जीवन में स्थिरता आएगी. लेकिन आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहना है. आपको अपने शब्दों पर काबू रखना है. आपके अनुचित व्यवहार या शब्दों से आपके दुश्मन बढ़ सकते हैं. वो आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे. अपने व्यवहार पर काबू रखें. अतिउत्साही होकर किसी से कोई बात ना करें.

Advertisement

करियर-कारोबार
व्यापार की दृष्टि से आपके लिए अच्छा है. खूब मेहनत करें. आपके लाभ भाव में शनि देव है इसलिए खूब मेहनत करेंगे तो खूब लाभ भी मिलेगा. आप जितनी कोशिशें करेंगे, उतनी सफलता मिलेगी. किसी के ऊपर आश्रित ना रहें. परिश्रम में कोई कसर ना छोड़ें. आपके लगन में राहु है इसलिए थोड़ी अस्थिरता रहेगी. जब राहु चंडाल योग का निर्माण करेगा तो उस दौरान भी आपकी स्थिति उथल-पुथल भरी रह सकती है. इन स्थितियों से निपटने और अपनी परेशानियों को कम करने के लिए आपको देव गुरु बृहस्पति भगवान विष्णु की आराधना करनी है. संभव हो तो विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें. चाहें तो आप गुरुवार का व्रत भी रख सकते हैं. लगन में मौजूद राहु की शांति के लिए आप पक्षियों को सात तरह के अनाज खिलाएं. इसके अलावा पक्षियों के पीने के लिए पानी रखें.

वास्तु की बात करें तो आपके लगन में मौजूद राहु हैं, वो आपको अतिउत्साही बनाता है, महत्वकांक्षी बनाता है, आपके फैसले गलत साबित हो रहे हैं तो ऐसे में आप अपने घर अपने कमरे को व्यवस्थित रखें. घर में कपूर जलाएं.

निजी जीवन

साल की शुरुआत में चंद्रमा और राहु की युति रहेगी यानी ग्रहण दोष का निर्माण होगा. इसलिए आपकी मानसिक स्थिति विचलित हो सकती है. आप छोटी-छोटी चीजों पर परेशान हो सकते हैं. मेष राशि पर ग्रहण का असर रहेगा. किसी चीज पर ज्यादा सोचना नहीं है. भगवान शिव के महामृ्त्युंजय मंत्र का जाप करेंगे तो आपको अच्छा महसूस होगा. शंकाएं दूर होंगी. आपके अशांत मन को शांति और सुकून मिलेगा. 

Advertisement

रिलेशनशिप
मेष राशि वालों के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी होगी लेकिन दूसरों की परवाह ना करने के अपने व्यवहार पर इस राशि के जातकों को ध्यान देना होगा. क्योंकि राहु की सप्तम दृष्टि आपके हाउस ऑफ रिलेशनशिप यानी सप्तम भाव में है इसलिए आपको अपने रिश्तों को संभालकर चलना है. आने वाले समय में आपको अपने संबंधों को मजबूत करने का समय है क्योंकि इस समय में आपको संबंधों में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आपको अपनी भाषा पर ध्यान देना है, ऐसा ना हो कि आपकी भाषा की वजह से आपके रिश्ते खराब हो जाएं.

सेहत
आपके लगन में राहु है जो 30 अक्टूबर तक रहेगा वो आपके स्वास्थ्य के लिए लिहाज से कई परेशानियां दे सकता है. इसलिए आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. जब गुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन कर मेष राशि में आएंगे तो वहां पर आकर वो चंडाल योग का निर्माण करेंगे तो इस समय में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना है. खाने-पीने का ध्यान रखना है. 

 

Advertisement
Advertisement