Libra/Tula, Aaj Ka Rashifal- तुला राशि के जातकों का सुख सौख्य सुविधाओं के प्रति रुझान बढ़ा हुआ रहेगा. स्मरण एवं सृजन क्षमता में वृद्धि होगी. संसार को बेहतर नजरिए से देखने का प्रयास रहेगा. हर्ष, आनंद और उत्साह से कार्य करेंगे. वार्ता में प्रमुखता से हिस्सा लेंगे. अच्छे प्रस्तोता और पेशेवर रहेंगे. ज्ञान कौशल को बल मिलेगा. संकोच छोड़ें.
धन लाभ - आय और व्यय दोनों बढ़े हुए रह सकते हैं. दान दिखावे में रुचि रहेगी. करियर कारोबार में अपेक्षित परिणाम बनेंगे. दीर्घकालीन योजनाएं गति लेंगी.
प्रेम मैत्री- सभी के प्रति सहजता और समानता का भाव रहेगा. प्रियजनों के लिए हरसंभव बेहतर करेंगे. उमंग उत्साह और प्रेम से भरे रहेंगे. भावनाओं को जाहिर करने में धैर्य रखें.
स्वास्थ्य मनोबल- उच्च मनोबल से देहबल भी बढ़ेगा. चहुंओर बेहतर परिणामों से हर्ष आनंद में रहेंगे. खानपान संवरेगा. पुराने रोग दूर होंगे. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. तेजी रखेंगे.
शुभ अंक: 1 और 6
शुभ रंग: सिल्वर कलर
आज का उपाय: शिव-पार्वती की पूजा आराधना करें. श्रृंगार की वस्तुओं को भेंट में दें.