मेष (Aries):-
Cards:- Three of wands
वक्त का पहिया आपके अनुकूल घूमना शुरू होने वाला है. अब तक जो भी कठिन समय आपने देखा है. अपने कार्य क्षेत्र या पारिवारिक क्षेत्र में उसमे अब राहत महसूस होगी आपको. यदि आप या आपके घर में किसी के विवाह से संबंधित बातचीत चल रही है. तो यह सफल होगी. ये संबंध अच्छा रहेगा.
कार्य क्षेत्र में पहले से ज्यादा उन्नति के अवसर आपको मिल सकते है. आपकी मनचाही सफलता भी आपको प्राप्त होगी. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. यदि कुछ गलतफहमी थी,तो वो भी सुलझ जाएगी. विदेश प्रवास की इच्छा भी पूरी होगी. धैर्य और संयम बनाए रखे. आप खुद को आंतरिक रूप से मजबूत और सुरक्षित महसूस करेंगे. आप इस विश्वास पर कायम रहेंगे, कि यह सब ईश्वर का आशीर्वाद है.
व्यवसाय में जो भी बाधाएं आ रही थी. वो सब अब धीरे धीरे दूर होना शुरू होती जाएंगी. संतान संबंधी किसी भी परेशानी का समाधान आपको मिल जायेगा. सब कुछ धीरे धीरे ठीक होता नजर आने लगेगा.
कभी कभी हम अपनी समस्याओं को लेकर अधीर हो जाते है. लगता है कि हम कभी परेशानी से निकल पाएंगे या नहीं. धैर्य रखिए कोई भी परिस्थिति हमेशा नही रहती. बस खुद को मजबूत रखकर सामना करना पड़ता है
वृषभ (Taurus):-
Cards:- Page of wands
आपके जीवन का बेहतरीन समय शुरू होने जा रहा है. आप किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए पूर्णता तैयार है और जल्दी अपने उसे कार्य को शुरू करेंगे. यह समय परिवर्तन का भी है . आपके जीवन में अचानक से कई बदलाव होंगे. जिससे आप थोड़े हतप्रभ रहेंगे क्योंकि नए बदलावों में खुद को उनके अनुकूल बनाने में थोड़ा सा समय लगेगा. पर आप पहले से बेहतर प्रयास करेंगे अपने व्यवसाय को उन्नति के मार्ग पर ले जाने के लिए. किसी नए संबंध की शुरुआत भी हो सकती है ,यह संबंध आगे चलकर आपके साथ किसी रिश्ते में परिवर्तित होगा.
आप अपने जीवन में ऊंचाइयां प्राप्त करने की महत्वाकांक्षा रखते हैं . और साथ ही आप उतना प्रयास भी करते हैं. ताकि आप अपनी अपेक्षा के अनुसार कार्य में सफलता प्राप्त कर सके. आपका व्यवहार और सोच लोगों को आकर्षित करती है. आपके सोचने का तरीका लोगों से भिन्न जरूर है पर वह काफी बेहतर है. जो लोग आपको समझते हैं ,उन्हें पता है कि आपकी सोच अलग है पर उसमें कुछ नया करने की चाह है.
आप अपने जीवन में बहुत कुछ प्राप्त करना चाहते हैं और उसके लिए लगातार प्रयास भी कर रहे हैं . तो खुश होइए आने वाला समय आपके लिए अति अनुकूल है. आप जिस भी कार्य को करने की सोच रहे हैं . आपका वह कार्य अवश्य पूरा होगा. खुद पर और अपने इष्ट पर भरोसा रखें और निरंतर प्रयास करके आगे बढ़ते जाइए.
जीवन में कठिन परिस्थितियों से कभी डरिए नहीं. यह कठिन परिस्थितियों आपको पहले से ज्यादा मजबूत और बेहतर इंसान बनते हैं . हर कठिन परिस्थिति में हम कुछ ना कुछ सीखते हैं.
मिथुन (Gemini):-
Cards:-Nine of Cups
आने वाला समय आपकी अभिलाषाओं को पूर्ति का है. अभी तक अपने अपनी महत्वाकांक्षा को पूर्ण करने कठिन परिश्रम किया है, उस कठोर परिश्रम का फल अब आपको प्राप्त होने लगेगा. इसलिए जीवन में संतोष एवं प्रसन्नता है. आवश्यकता इस बात की भी है कि जो कुछ आपने प्राप्त किया है उसमें दूसरों का भी सहयोग है.
आपको अपनी खुशी को अपने सहयोगियों के साथ भी बांटना चाहिए. आपको अपनी समस्याओं का मजबूती,निष्ठा और समर्पण के साथ सामना करना चाहिए. संकट के समय शांति से काम लेना,शक्ति की बजाय बुद्धि से कार्य लेना आवश्यक है. आपको अपने कार्य की सफलता के लिए किसी अनुभवी और समझदार व्यक्ति की सलाह लेना चाहिए. अभी के समय थोड़ी सी मेहनत आपको अच्छी सफलता दिला सकती है.
आप जितनी जल्दी उत्साहित होते है. उतनी ही जल्दी निरुत्साहित भी हो जाते है. आपको अपनी इस आदत को बदलना चाहिए. अन्यथा आपको भविष्य में इससे परेशानी हो सकती है.