scorecardresearch
 

Career Rashifal 29 July 2025: कर्क राशि वालों का कारोबार बेहतर होगा, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Career Rashifal 29 July 2025: पेशेवर पक्ष मजबूत बना रहेगा. विविध मामले प्रभावशाली बने रहेंगे. भेंट व चर्चाएं सफल होंगी.महत्वपूर्ण चर्चा में प्रभावी बने रहेंगे. परंपरागत कार्याें से जुड़ेंगे. नियम अनुशासन पर बल बनाए रखेंगे.

Advertisement
X
आज का करियर राशिफल
आज का करियर राशिफल

मेष - सेवा़क्षेत्र में अनुबंधों का पालन करेंगे. कार्ययोजनाएं में प्राथमिकता बनाए रहेंगे. स्मार्ट डिले की नीति रखेंगे. श्रम भावना बनी रहेगी. रुटीन प्रस्ताव प्राप्त होंगे. मेहनत और कौशल से जगह बनाएंगे.

वृष - पेशेवर पक्ष मजबूत बना रहेगा. विविध मामले प्रभावशाली बने रहेंगे. भेंट व चर्चाएं सफल होंगी. प्रबंधकीय एवं प्रशासनिक कार्य सधेंगे. पद प्रतिष्ठा संवार पर रहेगी. बड़प्पन से काम ले्रंगे. आशंकाएं दूर हेंगी.

मिथुन - कारोबार में सबका समर्थन उत्साहित रहेगा. पेशेवर योजनाओं को बेहतर गति देंगे. आर्थिक गतिविधियांे में तेजी बनी रहेगी. व्यक्तिगत कार्य व्यवसाय में प्रदर्शन संवरेगा. सफलता से उत्साहित रहेंगे.

कर्क -करियर कारोबार में लक्ष्य पूरा करने का भाव रहेगा. साथी प्रसन्न रहेंगे. कार्यविस्तार के मामले पक्ष में बनेंगे. लाभ के अवसर बढ़ेंगे. जोखिम के विषयों में रुचि रखेंगेे. कार्य व्यापार को गति मिलेगी. योजनाओं को गति देंगे.

सिंह - महत्वपूर्ण चर्चा में प्रभावी बने रहेंगे. परंपरागत कार्याें से जुड़ेंगे. नियम अनुशासन पर बल बनाए रखेंगे. निरंतरता पर जोर देंगे. कार्य व्यापार में शुभता बढ़ेगी. अनुशासन बनाए रखेंगे. उधार देने से बचेंगे. स्पष्टता बढ़़ाएंगे.

Advertisement

कन्या -सबको साथ लेकर चलेंगे. अनुकूलता बनी रहेगी. व्यापार पर फोकस रहेगा. पेशेवरों का भरोसा जीतेंगे. करियर कारोबार से मामले गति लेंगे. सरकारी प्रयासों में सफल होंगे. कार्यविस्तार पर जोर होगा.

तुला - सेवाक्षेत्र से संबंधित अनुबंधों में लापरवाही न करें. पेशेवर लेनदेन में जोखिम नहीं उठाएं. कारोबार में सतर्कता रखें. समय प्रबंधन बढ़ाएं. सक्रियता से आगे बढ़ें. विनम्रता बनाए रहें. मामले लंबित रह सकते हैं.

वृश्चिक  -कार्यक्षेत्र में गति आएगी. उद्योग व्यापार में निसंकोच आगे बढे़ं़गे. कार्य विस्तार की सोच रखेंगे. शुभ सूचना प्राप्त होगी. अधिकाधिक समय देंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे.

धनु -आर्थिक उन्नति के कार्य गति पाएंगे. विविध विषय संवार लेंगे. कामकाज में स्पष्टता बढ़ाएंगे. लंबित विषय हल होंगे. हितकर परिणाम बनेंगे. भवन वाहन के प्रयास फलेेंगे. लगन बनाए रखें. जोखिम उठाने से बचें.

मकर - सौंपे गए कार्याें को समय पर पूरा करेंगे. वचन पालन में सफल होंगे. करियर व्यापार पर जोर देंगे. महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी. वाणिज्यिक विषयों को गति देंगे. अनुभव का लाभ उठाएंगे. संपर्क संचार तंत्र मजबूत रहेगा.

कुंभ - करियर कारोबार में व्यर्थ संवाद न बढ़ने दें. भय भ्रम व आशंकाओं से बचें. धैर्य विवेक से कार्य सधेंगे. करियर कारोबार के प्रयास सामान्य रहेंगे. उद्योग वाणिज्य में जल्दबाजी न दिखाएं. विरोधियों से सजग रहें.

Advertisement

मीन -योजनागत लाभ बेहतर बने रहेंगे. टीम वर्क को बढ़ावा मिलेगा. नेतृत्व प्रदर्शन का भाव रहेगा. उद्योग व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. अत्यधिक परिश्रम न करें. स्वस्थ स्पर्धा रखें. भेंट संवाद में सहजता बनाए रहेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement