कर्क (Cancer):-
Cards :- The Sun
पुरानी परिस्थितियों से बाहर निकल कर नए बदलावों को स्वीकार करें. सोच में परिवर्तन लाएं. लोगों की बुराइयों से खुद को दूर रखें. कोशिश करें, कि कोई कार्यों में बाधा उत्पन्न न करें. रुचि के अनुसार छोटा सा व्यवसाय शुरू करने पर विचार कर सकते है. इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करने के प्रयास कर सकते है. मन में आध्यात्मिकता की तरफ झुकाव बढ़ सकता है. प्रिय का विवाह के लिए इनकार परेशान कर सकता है. इस समय गुस्सा करने की जगह सामने वाले से बातचीत करना स्थिति को सुलझा सकता है.
सामने वाले की जिद्द को स्वयं पर हावी न होने दें. कार्यों में आने वाले जोखिम को समझना बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र में कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. जो काफी फायदेमंद साबित होंगे. परिवार में किसी नन्हें शिशु का आगमन हो सकता हैं. पूर्व की किसी कड़वी याद के चलते स्थान या नौकरी परिवर्तन कर सकते हैं. यादों से बचने के लिए खुद को व्यस्त रखें. विचारों और ऊर्जा को नए कार्यों में लगाएं. व्यर्थ के लोगों के साथ रिश्ते सीमित करें. पैसों को सही जगह पर खर्च करें. अनजान लोगों के साथ ज्यादा आत्मीयता न बरतें. अचानक से आए आर्थिक खर्चों से परेशान हो सकते है. व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संतुलन लाएं.
स्वास्थ्य:अपनी सेहत को लेकर जरूरत से ज्यादा चिंता न करें. निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है.
आर्थिक स्थिति: धन से जुड़ा कोई मसला हल हो सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार नजर आएगा.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ रिश्ते में गलतफहमियां दूर कर सकते है. इससे परिजनों की चिंता खत्म होगी.