कर्क (Cancer):-
Cards:- Strength
जीवन में आगे बढ़ने के मौके तलाश कर सकते है.कुछ नए लोगों से मुलाकात होने से कार्यों में ताजी आ सकती है.पुरानी मित्रता का लाभ उठा सकते है.अचानक से किसी ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है.जिसमें मजबूत मनोबल से बाहर निकला जा सकता है.इस स्थिति में कुछ जोखिम हो सकते है.पर अच्छे आर्थिक लाभ को देखते हुए इस जोखिम को उठाने का प्रयास कर सकते हैं.यह आपकी बुद्धिमत्ता और काबिलियत पर निर्भर होगा. कि आप मजबूती से विपरीत ओर कठिन परिस्थितियों का सामना कैसे करते है.जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए सोच में सकारात्मकता और मजबूती जरूरी है.व्यर्थ की चीजों को ज्यादा महत्व न दें.लोगों के साथ भाषा की सभ्यता बनाए रखें.अभद्र व्यवहार स्वभाव की चिड़चिड़ाहट व्यक्त कर सकता है.जरूरत से ज्यादा गुस्सा न करें.जब लोगों की सोच को परिवर्तित नहीं किया जा सकता.तो ज्यादा प्रयास न करें.समय के साथ परिवर्तन अवश्य आता है.
स्वास्थ्य: सड़क पर चलते समय थोड़ी सावधानी रखें. किसी वस्तु से टकरा सकते है.
आर्थिक स्थिति:बड़े भाई से कुछ पैसा उधार ले सकते हैं.इस बात का आश्वासन दे सकते है.कि समय पर इस पैसे को वापस लौटा देंगे.
रिश्ते:विनम्रता और मधुर वाणी से संबंधों को बेहतर बनाएं.रिश्तों में गरिमा बनाए रखें.