scorecardresearch
 

Arthik Rashifal 25 July 2025: कर्क राशि वाले अवसर भुनाने में रहेंगे सफल, जानें अन्य राशियों का हाल

Arthik Rashifal 25 July 2025: वित्तीय विषयों को उचित दिशा देंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. अवसरों को भुनाने की सोच रहेगी. विविध मामले अनुकूल रहेंगे. धन संपत्ति बढ़ाने व लक्ष्य साधने में सफलता पाएंगे.

Advertisement
X
आज का आर्थिक राशिफल
आज का आर्थिक राशिफल

मेष - शासन के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. पैतृक लाभ पर फोकस रखेंगे. आर्थिक विषयों में हड़बड़ी से बचेंगे. लोभ प्रलोभन में नहीं आएंगे. चर्चा संवाद में तार्किकता बनाए रखेंगे. पहल व उतावलेपन से बचेंगे.

वृष - आर्थिक गतिविधियों में पहल बढ़ाएंगे. वाणिज्यिक प्रयास पक्ष में बने रहेंगे. सक्रियता व सहकारिता बनाए रखेंगे. वित्तीय उपलब्धियां बल पाएंगी. महत्वपूर्ण लक्ष्यों को साधेंगे. आर्थिक सजगता दिखाएंगे.

मिथुन - धन संग्रह पर ध्यान देंगे. विभिन्न सकारात्मक परिणामों से उत्साहित रहेंगे. मूल्यवान भेंट की प्राप्ति होगी. प्रभावी प्रस्ताव प्राप्त होंगे. कामकाजी लक्ष्यों को प्राथमिकता देंगे. हितवृद्धि बनी रहेगी.

कर्क - वित्तीय विषयों को उचित दिशा देंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. अवसरों को भुनाने की सोच रहेगी. विविध मामले अनुकूल रहेंगे. धन संपत्ति बढ़ाने व लक्ष्य साधने में सफलता पाएंगे.

सिंह - नीति नियमों का पालन बनाए रखें. बड़ो के निर्देशों का पालन करें. निवेश संबंधी गतिविधियों में रुचि रहेगी. आर्थिक मामले पूर्ववत् बने रहेंगे. आय सामान्य रहेगी. बजट बनाकर आगे बढ़ें.

कन्या - वाणिज्यिक पक्ष मजबूत रहेगा. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखेंगे. इच्छित वस्तु की प्राप्ति संभव है. जीवनस्तर संवार पर रहेगा. लाभ के अवसर बढ़ेंगे. अनुबंध पक्ष में बनेंगे. महत्वपूर्ण मामले साधेंगे.

Advertisement

तुला - आर्थिक पक्ष उछाल पाएगा. लाभ के मामले पक्ष फलित होंगे. आय उम्मीद से अच्छी रहेगी. इच्छित प्रस्ताव मिलेंगे. धन संपत्ति के मामले संवार पर रहेंगे. भवन व वाहन की खरीदी संभव है. प्रबंधन पर ध्यान देंगे.

वृश्चिक  - दीर्घकालिक मामले बल पाएंगे. आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे. लाभ प्रतिशत संवार पर रहेगा. चहुंओर शुभता का संचार रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य सहजता से करेंगे. आर्थिक मामले संवरेंगे. शुभ सूचना प्राप्त होगी.

धनु -  जल्दबाजी में समझौते नहीं करेंगे. जरूरी कार्यों की सूची बनाएंगे. प्रबंधन पर ध्यान दें. बजट से चलें. रिसर्च पर जोर रखेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लंबित रह सकते हैं. बड़प्पन की भावना बनाए रखें.

मकर - आर्थिक स्त्रोत संवरेंगे. नेतृत्व व प्रतिभा प्रदर्शन में बेहतर बने रहेंगे. कामकाज में सफलता मिलेगी. व्यापार को मजबूती देंगे. बड़े प्रयास साधेंगे. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. जोखिम लेने की सोच रहेगी.

कुंभ- वित्तीय गतिविधियों में सक्रियता बढ़ेगी. विविध प्रयासों पर फोकस रखेंगे. लेनदेन में सतर्कता बढ़ाएंगे. कारोबारी मामले संवरेंगे. सम प्रबंधन पर जोर होगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. कार्यगति बेहतर रहेगी.

मीन - सूझबूझ से निर्णय बेहतर बनाए रखेंगे. लाभ एवं विस्तार के कार्य संवरेंगे. उूर्जा उत्साह से भरे रहेंगे. प्रभावपूर्ण व्यवहार रखेंगे. व्यवस्था पर भरोसा बढाएंगे. नीति नियमों का पालन करेंगे. लाभ पर फोकस बढ़ाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement