1.मेष (Aries):-
Cards:-Page of cups
किसी लंबी यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे.दूसरों के मामलों में बढ़कर अपने लिए ही मुश्किलें खड़ी करेंगे.कोशिश करें कि लोगों के निजी जीवन में दखलंदाजी न करें.धन से सम्बन्धित मामलों में आप किसी अजनबी पर भरोसा न करें.कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद मिलने आ सकता है.जिस काम में हाथ डालेंगे.उसमें सफलता की प्राप्ति होगी.
पिता से कोई बड़ी जिम्मेदारी प्राप्त हो सकती है.जिसको पूरा करने में यदि लापरवाही की.तो उसमें आपको खरी खोटी सुनने को मिल सकती है.मन में नकारात्मक विचार न रखें.किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही है.तो वह भी दूर होगी.इस समय आपको अपनी बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने की आवश्यकता है.कार्यों को पूरा करने में जल्दबाजी न करें.संतान के लिए कोई कीमती उपहार ला सकते है.संतान की उन्नति से उत्साहित होंगे.जीवनसाथी के साथ रिश्ते सुधारें.
स्वास्थ्य:मानसिक दबाव के बावजूद सेहत अच्छी है. दिनचर्या को नियमित बनाएं.
आर्थिक स्थिति: किसी अजनबी के साथ आर्थिक मामलों का जिक्र ना करें. वित्तीय लेनदेन करते समय सावधानी रखें.
रिश्ते:प्रिया के स्वभाव का अलग अंदाज देखने को मिल सकता है.कोई फिल्म या नाटक देखकर समय व्यतीत करेंगे.