मेष (Aries):-
Cards:- The Moon
किसी पुराने मित्र के चलते जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं. इससे कार्यों से भटकाव हो सकता है. इससे कार्य की सफलता को प्रभावित हो सकती है. किसी बड़े उच्च अधिकारी से नई योजना को लेकर सलाह ले सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति लंबे समय से रुकी हुई है. इस समय पदोन्नति मिल सकती है. जीवनसाथी के कटु ओर ईर्ष्यालु स्वभाव के चलते बड़ी परेशानी हो सकती हैं. सामने वाले की हरकतों पर नजर रखेंगे. जीवन में कुछ बदलाव आते नजर आ रहे हैं. मानसिक तनाव कम हो सकता है. कार्य की सफलता नजदीक होने से मन प्रसन्न हो सकता है. दूसरों के भरोसे रहकर कार्य पूरा ना करें. गलत बात का समर्थन कर अपनी छवि को खराब न करें. किसी बड़े कार्य को लेकर चिंतित हो सकते है. किसी का सहयोग न मिलने के कारण मन व्याकुल हो सकता है. रिश्तों में मधुरता लाएं. विद्यार्थी कठिन परिश्रम करें. सफलता नजदीक ही है. इस समय की गया परिश्रम जल्द ही अच्छे प्रतिफल लेकर आएगा.
स्वास्थ्य: खानपान का परहेज रखें. गलत उठने से गर्दन में दर्द हो सकता है.
आर्थिक स्थिति: आय से अधिक खर्च आर्थिक परेशानी ला सकता हैं. खर्चो पर नियंत्रण रखें.
रिश्ते: कॉलेज का कोई रिश्ता अचानक से सामने आने से मन भयभीत हो सकता है. इस बात को लेकर मन में शंका बढ़ सकती है.