scorecardresearch
 

आज 4 जून 2022 का कुंभ राशिफल: लगन से काम करने से मिलेगी सफलता, ऐसा रहेगा आपका दिन

Kumbh Rashifal 4 june 2022: शत्रु प़क्ष सक्रिय रह सकता है. लेन देन में सावधानी बढ़ाएं. निवेश पर नियंत्रण रखें. क्षमाशील रहें. बजट से चलें. पेशेवर प्रयास फलेंगे. उपलब्धियां बनी रहेंगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. सेवा क्षेत्र में प्रभावी रहेंगे. नियम पालन रखें.

Advertisement
X
Kumbh Rashifal 4 june 2022
Kumbh Rashifal 4 june 2022

कुंभ- सबके के प्रति आदरभाव और सम्मान रखेंगे. घर आए का यथायोग्य सम्मान करेंगे. परिश्रम से जगह बनाएंगे. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. तार्किकता बढ़ाएंगे. चर्चा संवाद में शामिल होंगे. शत्रु प़क्ष सक्रिय रह सकता है. लेन देन में सावधानी बढ़ाएं. निवेश पर नियंत्रण रखें. क्षमाशील रहें. बजट से चलें. पेशेवर प्रयास फलेंगे. उपलब्धियां बनी रहेंगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. सेवा क्षेत्र में प्रभावी रहेंगे. नियम पालन रखें.

धन लाभ - कर्मठता और लगन से कार्यां को गति देंगे. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. साथियों के साथ तालमेल रहेगा. व्यवस्था मजबूत बनाए रखें. योजनानुसार कार्य करें. तथ्यों और तर्कां पर जोर रखें. सेवा व्यवसाय में प्रभावी रहेंगे. प्रलोभन व उधार से बचें.

प्रेम मैत्री-घर परिवार में अनुकलन बना रहेगा. निजी मामलों में स्पष्टता रखेंगे. अपनों की बातों पर ध्यान देंगे. बड़प्पन से काम लें. चर्चा में सहज रहें. मित्रों का साथ रहेगा. संतुलन बढ़ाएं.

स्वास्थ्य मनोबल-स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. निरंतरता बनाए रखें. रुटीन पर ध्यान दें. संकेतों को अनदेखा न करें. सजग रहें. फोकस बढ़ाएं. उत्साह रखें.

शुभ अंक : 4 और 7  

शुभ रंग :  फ्लोरोसेंट

आज का उपाय : शनिदेव की पसंदीदा वस्तुओं का दान व प्रयोग बढ़ाएं. नवग्रह पूजा करें. श्रमदान करें.

 

Advertisement
Advertisement