scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ

शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 1/25
सूर्य पुत्र शनि आज सुबह अपनी ही राशि मकर में वक्री हो गए हैं. शनि के वक्री होते ही मकर राशि में उनकी उल्टी चाल शुरू हो चुकी है. शनि की उल्टी चाल कई राशियों को आर्थिक रूप से प्रभावित करेगी. खासतौर से मेष, वृषभ, मिथुन, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए ये समय थोड़ा कठिन हो सकता है. आइए जानते हैं शनि के वक्री होने से  किन राशियों में लाभ या हानि की स्थिति बन रही है.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 2/25
मेष राशि- आपके लिए शनि का वक्री होना फायदेमंद रहेगा. घर में खर्चे थोड़े ज्यादा बढ़ सकते हैं खर्च हो सकता है. इस दौरान खर्चे संभालकर करें और अपनी और घरवालों की सेहत का ध्यान रखें. अपनी माता के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है. मई, जून और जुलाई के महीने में थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 3/25
वृष राशि- आपके लिए शनि का वक्री होना भाग्य में मुनाफा लेकर आएगा. शनि का वक्री होना आपके भाग्य स्थान पर बहुत ही लाभदायक रहेगा. बुजुर्गों की सेवा करने से पैतृक संपत्ति में लाभ मिल सकता है. धन, व्यापार और नौकरी में फायदा हो सकता है. हालांकि आपके घरलू खर्च में थोड़े बढ़ सकते हैं.
Advertisement
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 4/25
मिथुन राशि- शनि की उल्टी चाल आपको आर्थिक तंगी के जाल में फंसा सकती है. कोई पुराना कर्ज और मर्ज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. धन और लाभ के मामले में इस समय बहुत खास नहीं रहेगा. इस दौरान प्रॉपर्टी में निवेश करने से भी बचें.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 5/25
कर्क राशि- शनि की चाल बदलने के बाद नौकरी में बदलाव की परिस्थितियां बन सकती है. किसी प्रकार से क्रोध किया आवेश में नौकरी ना छोड़ें, नहीं तो आपकी मुश्किलें बढ़ेंगी. हालांकि व्यापार और धन के मामले में वक्री शनि आपको लाभ देंगे. इस अवधि में किया गया निवेश आपको लंबे समय तक लाभ देगा. मई, जून में थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है और जुलाई से सब ठीक होने वाला है.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 6/25
सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. आपके लिए बहुत ज्यादा लाभ के योग नहीं बन रहे हैं. वहीं, पुराना कर्ज या लोन आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है. आपके खर्चे भी पहले जैसे ही रहने वाले हैं. वहीं विदेश से जुड़े आपकी सारी कार्य कुछ समय के लिए स्थगित हो जाएंगे.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 7/25
कन्या राशि- शनि के वक्री होने के बाद आपकी राशि में धन लाभ की रुकावटें आ सकती हैं. आप इसमें आकस्मिक निर्णय न लें नहीं तो आपके लिए परेशानी का कारण हो सकता है. आप में से कई लोगों को पैतृक संपत्ति द्वारा लाभ प्राप्त होगा. जीवन साथी द्वारा प्राप्त किसी संपत्ति से आपको धन लाभ के योग बनते हैं. नए व्यापार या कोराबार के मामले में हाथ डालने से पहले पार्टनर या शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 8/25
तुला राशि- यदि आपके घर परिवार में नया मकान मकान से जुड़ा कोई भी काम बंद हो गया था तो समझिए अब उसमें धीरे-धीरे प्रगति होगी. यदि आप कहीं कार्यरत हैं तो आपकी नौकरी में बदलाव या रुकावट के योग भी बन रहे हैं. इस समय नौकरी से जुड़ाव कोई भी निर्णय न लें. वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो क्रोध की वजह से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 9/25
वृश्चिक राशि- आय के मामले में भी लाभ होगा. कमाई के नए स्रोत सामने आ सकते हैं. लंबे समय से चली आ रही कठिनाइयां खत्म हो सकती हैं. विरोधी परास्त होंगे. आपकी हर रणनीतिति काम करेगी. हालांकि अगले कुछ महीने खर्चे और तनाव आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं.
Advertisement
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 10/25
धनु राशि- आपके धन भाव में बैठा वक्री शनि आपके लिए धन के नए रास्ते खोलेगा. आप में से कई लोग जो भविष्य के लिए धन एकत्रित करना चाहते हैं, उनके लिए ये समय बहुत उपयोगी रहेगा. छोटे कॉन्ट्रैक्ट आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे. निवेश करने से लंबे समय तक फायदा होगा. प्रॉपर्टी के मामले में भी लाभ होगा.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 11/25
मकर राशि- शनि अपनी ही राशि मकर में बैठे हैं. अपनी ही राशि में शनि की उल्टी चाल मकर राशि के जातकों को बहुत फायदा देगी. मनोबल बढ़ेगा, महत्वकांक्षा बढ़ेगी और नए व्यापार-नौकरी में तरक्की मिलने की बड़ी संभावनाएं हैं. घर से जुड़ी कोई समस्या आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. घर में बदलाव की परिस्थिति बन रही है.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 12/25
कुम्भ राशि- आपकी शनि की साढ़ेसाती की शुरुआत है और यह वक्री शनि आपके लिए कहीं न कहीं परेशानियां भी खड़ी करेगा. आपके खर्चे पहले से अधिक बढ़ेंगे. जिम्मेदारियों का बोझ रहेगा. आप में से कई लोगों के ज्यादातर खर्चे स्वास्थ्य सेवाओं में या बीमा से जुड़ी सेवाओं में जुटेंगे. हालांकि पुराने कर्ज की समस्या दूर होगा.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 13/25
मीन राशि- आपके लिए ये समय लाभदायक रहेगा. एक और आपकी धन से जुड़ी समस्याओं में आराम मिलेगा. कहीं अटका हुआ पुराना पैसा प्राप्त हो सकता है. वहीं आपके द्वारा आपके बड़े भाई बहनों को भी लाभ प्राप्त होगा. परिवार के किसी सदस्य को सम्मान भी प्राप्त होगा. आपके बड़े भाई बहनों से भी सम्मान प्राप्त होगा. उनके जरिए धन लाभ भी हो सकता है. धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं जो कि भविष्य में आपके लिए कारगर रहेंगे.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 14/25
शनि के वक्री होने के बाद यदि आपकी राशि में बहुत ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं तो इन्हें कुछ महत्वपूर्ण उपायों से दूर किया जा सकता है.

मेष उपाय: आपको महाराज दशरथ कृत नील शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए और शनिवार के दिन संध्या काल में पीपल वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 15/25
वृषभ उपाय: आप को विशेष रूप से उत्तम गुणवत्ता वाला नीलम रत्न शनिवार के दिन मध्यमा उंगली में पंचधातु अथवा अष्टधातु की अंगूठी में धारण करना चाहिए और शनि मंत्र का जाप करना चाहिए.
Advertisement
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 16/25
मिथुन उपाय: आपको शनिवार का व्रत रखना चाहिए या फिर शनि प्रदोष का व्रत भी आप रख सकते हैं. इसके अतिरिक्त शनिवार के दिन काले कपड़े पहनने से बचें.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 17/25
कर्क उपाय: आपको प्रत्येक शनिवार को सरसों का तेल किसी लोहे अथवा मिट्टी के बर्तन में भरकर उसमें अपनी शक्ल देखकर छाया पात्र दान करना चाहिए तथा गरीबों की यथासंभव सहायता करनी चाहिए.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 18/25
सिंह उपाय: आपको शनिवार के दिन साबुत काली उड़द का दान करना चाहिए और संभव हो तो पीपल वृक्ष के नीचे तिल के तेल का दीपक संध्या काल में जलाकर पीपल वृक्ष की सात परिक्रमा करनी चाहिए.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 19/25
कन्या उपाय: आपको शनि प्रदोष का व्रत रखना चाहिए और शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए तथा उसमें पांच दाने साबुत उड़द के डालकर रखने चाहिए.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 20/25
तुला उपाय: आपको उत्तम गुणवत्ता वाला नीलम रत्न धारण करना चाहिए. यह रत्न पंचधातु अथवा अष्टधातु की अंगूठी में शनिवार के दिन मध्यमा उंगली में धारण करना उत्तम रहेगा. इसके अतिरिक्त आप कटहैला रत्न भी धारण कर सकते हैं.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 21/25
वृश्चिक उपाय: आपको शनिवार के दिन चीटियों को आटा डालना चाहिए और किसी धार्मिक स्थल की साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से करना चाहिए.
Advertisement
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 22/25
धनु उपाय: आपको शनिवार के दिन किसी काले कपड़े अथवा काले धागे में धतूरे की जड़ धारण करनी चाहिए. इस जड़ को आप अपने गले अथवा बाजू में पहन सकते हैं. साथ ही हनुमान जी की उपासना करना परम लाभकारी रहेगा.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 23/25
मकर उपाय: आपको शनिवार के दिन बिच्छू जड़ी धारण करना सर्वाधिक उपयुक्त रहेगा और यह जड़ी आप किसी काले कपड़े में लपेट कर या सिल कर अपनी बाजू अथवा गले में पहन सकते हैं और इसके अतिरिक्त शनिदेव की आराधना भी करना बेहतर रहेगा.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 24/25
कुंभ उपाय: आपको शनिवार से शुरू करके नियमित रूप से शनि देव के बीज मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का जाप करना चाहिए और शनिवार के दिन दिव्यांग जनों को भोजन कराना चाहिए.
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ
  • 25/25
मीन उपाय: आपको शनिवार के दिन शुभ शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए और शनिवार के ही दिन गरीबों को मुफ्त में दवाई वितरित करनी चाहिए.
Advertisement
Advertisement