सूर्य जब मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मीन संक्रांति कहते हैं. मीन राशि बृहस्पति की जलीय राशि है और इसमें सूर्य का प्रवेश कई अशुभ परिणाम देता है. बीमारियां और रोग बढ़ते हैं. लोगों के मन में खूब चंचलता आ जाती है. मेष, सिंह, कन्या या मकर राशि वालों को इस दौरान समस्याएं ज्यादा घेर सकती हैं. ऐसे में शुभ कार्य न करने की भी सलाह दी जाती है, इसलिए इसे मीन मलमास (खरमास) भी कहते हैं. सूर्य ने 14 मार्च को यानी आज 11 बजकर 45 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश किया है.