scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां

4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 1/13
फरवरी के महीने में चार साल बाद 29 तारीख आ रही है और इस दिन शुक्र का मेष राशि में गोचर हो रहा है. सुखों के प्रदाता शुक्र 29 फरवरी को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र का यह गोचर देर रात करीब डेढ़ बजे मेष राशि में जाएगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि ये गोचर वृषभ, कन्या, और तुला राशि के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है. आइए जानते हैं कि शुक्र के मेष राशि में गोचर का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव होगा.
4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 2/13
मेष राशि-
इस गोचर का सकारात्मक असर आपके दांपत्य जीवन पर पड़ेगा. आपके बीच प्यार पलेगा और दांपत्य जीवन के सुखों का आनंद लेंगे. यह समय व्यापार में सफलता देने वाला साबित होगा. कोई नया गैजेट खरीदने की संभावना बनेगी. खुद पर अधिक समय और धन खर्च करेंगे, जिससे आप स्वयं को बेहतर दिखा सकें. यह गोचर आपके मान सम्मान और आपके आत्मबल को भी बढ़ाएगा.
4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 3/13
वृषभ राशि-
इस गोचर काल में शुक्र आपके बारहवें भाव में विराजमान होंगे. बारहवां भाव विभिन्न प्रकार के खर्चों और हानि का भाव भी होता है. लेकिन शुक्र इस भाव में रहकर आपको विभिन्न प्रकार के सुख एवं सुविधाएं भी प्रदान करता है. ये समय कोर्ट कचहरी के मामलों के लिए अनुकूल नहीं है, इसलिए इनसे बचना ही बेहतर होगा. आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं.
Advertisement
4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 4/13
मिथुन राशि-
शुक्र देव की कृपा से आपको धन की प्राप्ति होगी और सहज रूप से धन आपके लिए उपलब्ध होगा. विदेशी स्रोतों से भी धन प्राप्ति के साधन आप को मिलेंगे. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध बेहतर बनेंगे. यदि आप विद्यार्थी हैं तो शिक्षा के क्षेत्र में आपको जबरदस्त नतीजे मिलेंगे. क्रिएटिव फील्ड में आप को अच्छा लाभ मिलेगा. धन लाभ के योग भी बन रहे हैं.
4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 5/13
कर्क राशि-
शुक्र के इस गोचर के बाद आपको कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आपको कुछ परेशानी उठानी पड़ सकती हैं. परिवार में कोई नया वाहन आ सकता है. इस दौरान कुछ लोग व्यवसाय में पूंजी निवेश करेंगे और कामकाज को लेकर कुछ यात्राएं करेंगे. कार्यस्थल पर महिला सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार करना आपके लिए आवश्यक होगा क्योंकि वे आप को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. अपने काम में आपका खूब मन लगेगा, जिससे आप का प्रदर्शन काफी हद तक सुधरेगा लेकिन व्यर्थ की बहस बाजी में समय गंवाना आपको नुकसान दे सकता है.
4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 6/13
सिंह राशि-
शुक्र के इस गोचर काल में आपके नौकरी में तबादला होने के योग हैं. अच्छी बात यह होगी कि यह स्थानांतरण आपके हित में होगा. ग्लैमर, मीडिया और एक्टिंग करने वाले लोगों को बहुत लाभ मिलेगा. आपके छोटे भाई बहनों को इस गोचर का अच्छा लाभ मिलेगा और वे भी इस दौरान उन्नति करेंगे. यदि कुंडली में स्थिति बन रही हो तो इस दौरान आपके किसी भाई बहन का विवाह होने के योग भी बन सकते हैं. व्यापार के सिलसिले में इस दौरान आपको सुखद परिणाम प्राप्त होंगे.
4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 7/13
कन्या राशि-
शुक्र के राशि के आठवें भाव में गोचर करने के कारण आपके खर्चों में अचानक से बढ़ोतरी होगी. सेहत के लिहाज से भी ये गोचर अच्छा नहीं माना जा रहा है. कुछ अवांछित तरीकों से आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति तो बेहतर होगी, लेकिन मानसिक तनाव बढ़ सकता है. सेहत के मामले में ये गोचर फलदायी रहेगा.
4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 8/13
तुला राशि-
इस गोचर के प्रभाव से आपके दांपत्य जीवन के लिए शुभ होगा. पार्टनर के प्रति आकर्षण का भाव आपके दांपत्य जीवन के सुख को बढ़ा देगा, लेकिन कुछ लोगों को विवाहेत्तर संबंधों की ओर बढ़ते हुए भी देखा जा सकता है. आपके अंदर उत्पन्न हुई अत्यधिक कामेच्छा आपको परेशानियों में डाल सकती है, इसलिए थोड़ा सतर्क रहें. इस दौरान व्यापार के सिलसिले में आपको इस जबरदस्त लाभ होने के योग बनेंगे और आप स्वास्थ्य समस्याओं से भी छुटकारा पा लेंगे.
4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 9/13
वृश्चिक राशि-
इस गोचर के प्रभाव से खर्चों में वृद्धि होगी और आपके विरोधी मजबूत स्थिति में नजर आएंगे. आपके मान-सम्मान को हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे. उनके प्रति आपको सावधान रहना चाहिए. महिलाओं से अच्छा व्यवहार करना आवश्यक होगा नहीं तो उनकी वजह से कोई दिक्कत आ सकती है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है. नौकरी में अच्छे नतीजे मिलेंगे और अचानक से आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है.
Advertisement
4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 10/13
धनु राशि-
पांचवां भाव बुद्धि, प्रेम और संतान का भाव भी कहा जाता है, इसलिए शुक्र के इस भाव में गोचर करने के कारण आपको अपनी लव लाइफ में काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे. शिक्षा में भी अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपकी मेहनत कामयाब होगी. जो लोग कर्ज के दलदल में डूबे हुए हैं, उन्हें इस गोचर में लाभ मिल सकता है और कर्ज को चुकाने में आंशिक तौर पर सफलता भी मिलने वाली है.
4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 11/13
मकर राशि-
इस गोचर के प्रभाव से विशेष रूप से आपके परिवार में शांति की स्थापना होगी और आपको अपने परिवार का वातावरण काफी शांति प्रदान करेगा. परिवार में तालमेल देखने को मिलेगा. इस दौरान कोई गैजेट या कोई वाहन खरीदने की संभावना भी बन रही है. घरेलू खर्चे भी खूब होंगे, जो आपको परिवार में और भी सम्मान दिलवाएंगे. संतान से सुख मिलेगा और शिक्षा आप के काम आएगी. क्रिएटिव फील्ड के लोगों को जबरदस्त लाभ मिलेगा.
4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 12/13
कुंभ राशि-
गोचर की इस अवधि में जो काम काफी लंबे समय से अटके हुए थे, वे भी अब पूरे होने लगेंगे. आपको मानसिक तौर पर मजबूती मिलेगी. आपका सोशल सर्किल बेहतर होगा और आप सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहेंगे. आपकी लव लाइफ में खुशियां आएंगी और यदि आप अभी तक सिंगल हैं, तो आपको किसी का साथ मिलेगा. इसके अलावा यदि आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह गोचर काफी अनुकूल रहेगा. इस दौरान आपके पिता को भी लाभ होगा और उनके कार्यक्षेत्र में उन्हें तरक्की मिलेगी. आपके संबंध अपने सहकर्मियों से बेहतर बनेंगे.
4 साल बाद आए इस खास दिन पर शुक्र गोचर, 3 राशियों में बढ़ेंगी परेशानियां
  • 13/13
मीन राशि-
शुक्र के इस भाव में गोचर का प्रभाव आपको धन के मामले में अच्छे परिणाम प्रदान करेगा. धन लाभ प्राप्त करेंगे. इस दौरान आप सुंदर व्यंजनों का आनंद लेंगे और नई-नई चीजें पसंद करेंगे, जो आपके भोजन में शामिल होंगी. परिवार में कोई सुखद घटना हो सकती है, जिससे परिवार में कोई फंक्शन, आदि की संभावना बढ़ेगी या किसी का विवाह हो सकता है. इससे अतिथियों का आना जाना लगा रहेगा. कुछ लोगों को इस दौरान पैतृक संपत्ति भी प्राप्त हो सकती है. प्रॉपर्टी के माध्यम से किसी प्रकार का लाभ होने का रास्ता भी खुलेगा और परिवार की कुल संपत्ति में इजाफा होगा.
Advertisement
Advertisement