शुक्र ग्रह 9 जून 2018 (शनिवार) को 2:54 बजे कर्क राशि में गोचर करेगा और 5 जुलाई, गुरुवार 02:38 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा. आइए जानते हैं शुक्र के गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है...
मेष- शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि से चतुर्थ भाव में हो रहा है जो कि आपका सुख भाव है. चतुर्थ घर का शुक्र हमेशा राजयोग का कारक माना गया है जिससे सुख सुविधाओं और वैभव में वृद्धि होती है. धन वृद्धि का योग भी आपके लिये बना सकता है. आपका करियर का ग्राफ भी इस दौरान ऊपर चढ़ेगा. आपको अपनी निजी व व्यवसायिक जीवन के बीच संतुलन रखने की आवश्यकता है.
वृषभ- आपके राशि स्वामी शुक्र आपकी राशि से तीसरे स्थान में परिवर्तन कर रहे हैं जो कि आपका पराक्रम क्षेत्र है. आपके समकक्ष व्यक्ति आपकी तरह काम करके आगे बढ़ने पर आपमें ईर्ष्या की भावना भी पनप सकती है. इस गोचर के दौरान आपको अपने भाग्य में वृद्धि दिखाई दे सकती है. छोटी-छोटी यात्रा का संयोग दिखाई दे रहा है. जीवनसाथी को भौतिक सुविधाओं का आनंद प्राप्त होगा और आपका समाज में स्तर और बढ़ेगा.
मिथुन राशि-
मिथुन राशि में शुक्र दूसरे भाव से गोचर करेगा. अचानक से आपके संचित धन में कमी लाने का संकेत मिल रहा है. धन व्यय का योग बन रहा है. शुरुआती कुछ समय में संतान, प्रेम संबंध एवं शिक्षा के मामलों में दिक्कतें पेश आ सकती हैं लेकिन उसके पश्चात आपको सकारात्मक परिणाम मिलने आरंभ होंगें.
कर्क- आपकी राशि से में ही शुक्र का परिवर्तन हो रहा है. इस बीच आप पर शुक्र ग्रह की कृपा पूर्ण रूप से होगी, बस आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. समय के साथ-साथ आपकी सुख-समृद्धि में वृद्धि करेगा. अपेक्षित लाभ मिलने के योग भी बन सकते हैं. आपके व्यवहार आपकी कार्यशैली में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कुल मिलाकर शुक्र का गोचर आपके लिए मंगलकारी होगा.
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिये शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि 12वें घर में होगा. खर्चों में इजाफा हो सकता है. कभी कभी शत्रुओं से परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. आपकी राशि से शुक्र तृतीय एवं कर्म भाव के स्वामी हैं. समय बढ़ने के साथ साथ आपको कार्य करने में काफी आनंद आयेगा. आपके कार्य कौशल की प्रशंसा भी सहकर्मियों द्वारा की जा सकती है. इसका आपको अपेक्षित परिणाम भी मिल सकता है. वहीं कर्मभाव का स्वामी होने के कारण आपके पास कार्य की बहुलता रहेगी. यह समय आपको अपने सपनों को साकार करने का मौका भी दे सकता है जिन्हें आप अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करें.
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिये शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में हो रहा है जो कि आपका लाभ का स्थान है. आपके भाग्य के बलवान होने के संकेत हैं. आर्थिक व सामजिक स्थिति में सुधार आएगा. धन भाव का स्वामी होने के कारण आपके लिये धन वृद्धि के योग भी बनेंगे. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आर्थिक व सामजिक स्थिति में सुधार आएगा. आपके द्वारा किए गए कार्यों में सफलता हासिल होगी. प्रेम संबंध पहले से मज़बूत होंगे. दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। बिजनेस करने वालों को बड़ा लाभ मिल सकता है.
तुला- तुला राशि के जातकों के लिये आपकी राशि से शुक्र का परिवर्तन दसवें घर में होगा जो कि आपका कर्मभाव है. चतुर्थ भाव दृष्ट होने के कारण समय के साथ-साथ आपकी सुख सुविधाएं, ऐश्वर्य एवं वैभव में भी वृद्धि हो सकती है. इस बीच कार्यक्षेत्र पर किसी प्रकार की अनबन हो सकती है लेकिन सतर्क रहें क्योंकि ये विवाद आपके लिए घातक हो सकते हैं. थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. अपने काम व पारिवारिक जीवन के प्रति समर्पित रहेंगे.
वृश्चिक- कुल मिलाकर देखें तो ये समय आपके लिए मिला-जुला रहेगा. इस समय केवल अपने कर्म पर ध्यान दें. जीवनसाथी, बिजनेस पार्टनर व विदेश संबंधों से लाभ प्राप्त हो सकता है. इस अवधि में की गई लंबी यात्रा फायदेमंद साबित होगी. लव लाइफ पहले से ज़्यादा रोमांटिक हो जाएगी. हालांकि थोड़ी बहुत अनबन संभव है. समाज में आपकी छवि सुधरेगी और आप अपना समय सामाजिक गतिविधियों में बिताना पसंद करेंगे. कलात्मक क्षेत्र में भी रुझान हो सकता है. लंबी यात्रा तय है.
धनु- धनु राशि के जातकों के लिये शुक्र का परिवर्तन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं में वृद्धि कर सकता है. किसी प्रकार के कानूनी, अदालती कार्रवाई का शिकार भी आपको होना पड़ सकता है, सतर्क रहें. धन भाव में शुक्र की दृष्टि होने के कारण समय के साथ-साथ धन वृद्धि होने के योग भी हैं. आपकी राशि में शुक्र लाभ व छठे घर के स्वामी हैं. शत्रु वृद्धि भी करवा सकता है. लाभ का स्वामी होने के कारण आपको अच्छे धन लाभ के संकेत भी बन रहे हैं.
मकर- मकर राशि के जातकों के लिये शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि से सप्तम घर में हो रहा है. शुरुआती कुछ समय आपके दांपत्य जीवन के लिये नकारात्मक रह सकता है. वाद-विवाद के कारण मानसिक परेशानियां हो सकती हैं. समय के साथ-साथ यह आपके दांपत्य जीवन को सामान्य करने की क्षमता भी रखता है. इसी तरह के उतार-चढ़ाव आप कर्मक्षेत्र में भी देख सकते हैं.
कुंभ- कुंभ जातकों के लिये शुक्र छठे घर में आ रहे हैं जो कि आपका शत्रु व रोग का घर है. पुराने शत्रुओं व पुराने रोगों से सावधान रहें, अचानक उभार ले सकते हैं. शुरुआती कुछ समय आपके लिये फिजूलखर्ची वाला रह सकता है. लेकिन इसके पश्चात भविष्य की योजनाओं को लेकर निवेश कर सकते हैं. आपकी राशि से शुक्र भाग्य एवं सुख भाव के स्वामी भी हैं जो कि आपके लिये भाग्यवर्धक समय बना रहे हैं. भाग्य एवं कर्म की सहायता से आप अपने जीवन में सभी प्रकार की सुख सुविधाओं का आनंद भी लेंगें.
मीन- मीन राशि वालों के लिये शुक्र पंचम भाव में परिवर्तित होंगें जो कि आपका संतान, शिक्षा व प्रेम संबंधों का कारक है. शुरुआती कुछ दिनों तक आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके पश्चात स्थिति सामान्य बन सकती है. कमाई के साधन बढ़ेंगे. ये समय आपके लिए काफी रोमांटिक साबित होगा, ऐसे में ये संभव है कि आपको किसी से प्यार हो जाए लेकिन अपनी सीमाओं का ध्यान जरूर रखें.