शुक्र और शनि मिलकर धन देते हैं. शुक्र खुशी के साथ धन देता है, वहीं शनि ईमानदारी से धन देता है. ऐसी स्थिति में आपका धन कोई नहीं हड़प सकता है. गुरु की राशि धनु में शुक्र और शनि का मिलन होने वाला है. शनि पहले से ही धनु राशि में हैं और शुक्र 29 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र और शनि अगर बलवान हों तो धन-दौलत काफी आती है. आइए जानते हैं इस अनोखे मिलन से राशियों पर क्या असर होगा.