शनि जयंती इस साल शुक्रवार, 22 मई को मनाई जाएगी. ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर शनि देव का जन्म हुआ था, इसलिए ज्येष्ठ अमावस्या वाले दिन शनि जयंती मनाई जाती है. शनि जयंती पर इस साल ग्रहों का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है. इस दिन शनि की स्वराशि मकर में एक साथ तीन ग्रह विराजमान होंगे. मकर राशि में शनि के साथ-साथ गुरु और चंद्रमा की युति बन रही है. ग्रहों का ऐसा संयोग अरसे बाद बना है. मेष, तुला, मकर और मीन राशियों में लाभ के योग हैं. आइए जानते हैं शनि जयंती पर बन रहे इस दुर्लभ संयोग का सभी राशियों पर कैसा असर होगा.