सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस महीने सच्चे मन से जो भी स्त्री-पुरूष भगवान शिव जी की पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं भोलेबाबा जरूर पूरी करते हैं. शिव जी की पूजा में कई चीजों का उपयोग किया जाता है. जिसमें कई तरह के फूलों का भी उपयोग होता है. शिव जी की पूजा में चढ़ने वाले हर फूल का एक अलग महत्व है. आइए जानते हैं कि किस पुष्प को चढ़ाने से क्या लाभ मिलता है.