scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

दुनिया के ऐसे देश जहां होती है 'लिंग' की पूजा, ये हैं मान्यताएं

दुनिया के ऐसे देश जहां होती है 'लिंग' की पूजा, ये हैं मान्यताएं
  • 1/11
लिंग की पूजा केवल भारत में ही नहीं होती है बल्कि दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां लिंग पूजा का चलन है. कई प्राचीन सभ्यताओं में इस तरह की पूजा को प्रजनन क्षमता से जोड़कर देखा जाता था.  आज भी इस प्राचीन परंपरा का प्रचलन है. आज हम आपको दुनिया की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां इस तरह की पूजा से जुड़ा उत्सव मनाने का रिवाज है.


दुनिया के ऐसे देश जहां होती है 'लिंग' की पूजा, ये हैं मान्यताएं
  • 2/11
कानामारा मतसूरी, कावासाकी जापान:
अपने अनोखे रीति-रिवाजों के लिए विख्यात यह देश बाकी देशों की राह से हटकर चलता है. जापान में कानामारा मत्सूरी फेस्टिवल एक ऐसी ही चीज है जिसे 'स्टील के शिश्न का त्योहार' के नाम से जाना जाता है. अप्रैल के पहले रविवार को मनाया जाने वाला यह त्योहार प्रजनन को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है. जापान के कपल्स इस त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं.
दुनिया के ऐसे देश जहां होती है 'लिंग' की पूजा, ये हैं मान्यताएं
  • 3/11
खालिद नबी सेमेट्री, गोलेस्तन प्रांत, ईरान-
उत्तरी-पूर्वी ईरान में कई कब्रिस्तान हैं. यहां लिंग और ब्रेस्ट के आकार में करीब 600 शिलाकृतियां हैं.
Advertisement
दुनिया के ऐसे देश जहां होती है 'लिंग' की पूजा, ये हैं मान्यताएं
  • 4/11
होनेन मत्सूरी, कोमाकी, जापान-
कनमारा मतसूरी की तरह जापान के कोमाकी में भी हर साल 15 मार्च को प्रजनन क्षमता की प्रतिष्ठा स्थापित करते हुए लिंग की पूजा की जाती है.
दुनिया के ऐसे देश जहां होती है 'लिंग' की पूजा, ये हैं मान्यताएं
  • 5/11
बोरानी फेस्टिवल, ग्रीस-
ग्रीस के टायर्नवोस में हर साल बोरानी फेस्टिवल मनाया जाता है. इस त्योहार पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ इकठ्ठा होते हैं और अश्लील गाने और लिंग प्रतिकृतियों से एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं.
दुनिया के ऐसे देश जहां होती है 'लिंग' की पूजा, ये हैं मान्यताएं
  • 6/11
जेजू लवलैंड, साउथ कोरिया-

जेजू द्वीप पर बसे जेजू लवलैंड में कई कामुक मूर्तियां लगी हुई हैं. यहां बच्चों का प्रवेश वर्जित है. यह लवलैंड नवविवाहित जोड़ों के लिए लोकप्रिय डेस्टिनेशन है.
दुनिया के ऐसे देश जहां होती है 'लिंग' की पूजा, ये हैं मान्यताएं
  • 7/11
द खारखोरिन रॉक, एरडेन जू मोनस्ट्री, मंगोलिया-
मंगोलिया में एक बहुत बड़े पत्थर का लिंग स्थापित किया गया था. इसका उद्देश्य यह था कि बौद्ध भिक्षुओं को अपने ब्रहमचर्य जीवन का स्मरण रहे. विडंबना यह है कि यह अब एक धार्मिक स्थल में तब्दील हो चुका है. लोग यहां यौन आजादी और प्रजनन क्षमता का जश्न मनाते हैं.
दुनिया के ऐसे देश जहां होती है 'लिंग' की पूजा, ये हैं मान्यताएं
  • 8/11
द सर्न अब्बास जाइंट, डोरसेट, इंग्लैंड
यहां प्रजनन क्षमता के प्रतीक के तौर पर चॉक से एक नग्न पुरुष की आकृति रेखांकित है. ऐसी मान्यता है कि इस आकृति के ऊपरी हिस्से पर सेक्स करने से इनफर्टिलिटी की समस्या का समाधान होता है.

दुनिया के ऐसे देश जहां होती है 'लिंग' की पूजा, ये हैं मान्यताएं
  • 9/11
मारा कन्नोन फर्टिलिटी श्राइन, तावारयामा, जापान
यहां के एक शासक के बेटे की हत्या कर दी गई थी. उसकी आत्मा को खुश करने के लिए 1551 में इस श्राइन को स्थापित किया गया था. मां-बाप बनने की इच्छा रखने वाले कपल्स के बीच यह श्राइन काफी लोकप्रिय है.
Advertisement
दुनिया के ऐसे देश जहां होती है 'लिंग' की पूजा, ये हैं मान्यताएं
  • 10/11
फ्रा नांग केव, क्राबी प्रोविंस, थाइलैंड-
स्थानीय लोगों के मुताबिक,  गुफा में लिंग की आकृति का स्टैचू रखने से समुद्री यात्रियों की सुरक्षा होती है. ऐसा बुरी आत्माओं को आकर्षित करने के लिए किया जाता है.

दुनिया के ऐसे देश जहां होती है 'लिंग' की पूजा, ये हैं मान्यताएं
  • 11/11
द आइसलैंड फैलोलॉजिकल म्यूजियम, हुसाविक, आय़रलैंड

एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ यह संग्रहालय अब दुनिया भर में लिंग के सबसे बड़े संग्रहालय के तौर पर जाना जाता है. इस संग्रहालय में 93 विभिन्न प्रजातियों के जानवरों के 282 से ऊपर लिंग संग्रहित किए गए हैं.


म्यूजियम ऑफ सेक्स, न्यू यॉर्क सिटी, यूएसए-
2002 में खोला गए इस म्यूजियम में मानव की सेक्सुअलिटी के इतिहास, विकास और सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित किया जाता है. यहां लगातार प्रदर्शनी आयोजित की जाती है. दुनिया भर के जिज्ञासु पर्यटक यहां आते रहते हैं.
Advertisement
Advertisement