scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

इन राशियों के लोगों नहीं करना चाहिए शनि का दान, होगा नुकसान

इन राशियों के लोगों नहीं करना चाहिए शनि का दान, होगा नुकसान
  • 1/5
शनि व्यक्ति के कर्म और उसके फल का स्वामी है. जीवन में हर कर्म के शुभ या अशुभ फल शनि ही प्रदान करता है. आम तौर पर शनि ही दंड देता है और व्यक्ति के दुःख का कारण बनता है. अतः आम लोगों में इसको लेकर भय व्याप्त है. शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए जप, तप और दान करना हमेशा शुभ होता है. इसमें भी शनि पीड़ा को कम करने के लिए और गलतियों के प्रायश्चित करने के लिए दान करना सर्वोत्तम होता है.
इन राशियों के लोगों नहीं करना चाहिए शनि का दान, होगा नुकसान
  • 2/5
शनि की वस्तुओं का दान किस व्यक्ति को देना चाहिए?-
- समाज के निर्बल वर्ग और गरीब तबके को दान करना सर्वोत्तम होगा.
- इसके अलावा जो आपसे कमजोर हो उसे भी दान कर सकते हैं .
- प्रकाश का दान अन्धकार को ही करना चाहिए.
- छाया का दान किसी स्त्री को करना ज्यादा बेहतर होगा.
इन राशियों के लोगों नहीं करना चाहिए शनि का दान, होगा नुकसान
  • 3/5
शनि के लिए दान किन लोगों को नहीं करना चाहिए?-
- जिनकी कुंडलियों में शनि लाभकारी हो
- जिनका जीवन शनि पर निर्भर करता हो
- जो लोग लोहे, कोयले, पेट्रोल अथवा काली चीजों के कार्य से संबंध रखते हों
- वृष, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ लग्न वालों को शनि का दान नहीं करना चाहिए
- किसी दबाव में या बिना मन के भी शनि का दान नहीं करना चाहिए
Advertisement
इन राशियों के लोगों नहीं करना चाहिए शनि का दान, होगा नुकसान
  • 4/5
दान के साथ किस नियम का पालन करें?
- ये दान सूर्यास्त के बाद करें तो ज्यादा बेहतर होगा.
- दान अच्छी वस्तुओं का ही करें .
- पहले दान की वस्तु को रखकर शनि मंत्र का जाप करें .
- इसके बाद शनि देव से प्रार्थना करते हुये दान करें.
इन राशियों के लोगों नहीं करना चाहिए शनि का दान, होगा नुकसान
  • 5/5
ऐसे दूर होंगे संकट-
- स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से मुक्ति के लिए छाया दान करना चाहिए.
- धन और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए शनिवार को काले वस्त्रों का दान करना चाहिए.
- दुर्घटनाओं से रक्षा के लिए शनिवार को काले चने या काली उरद की दाल का दान करना चाहिए.
- अपयश से बचाव के लिए और शनि की कृपा के लिए प्रकाश का दान करें.
- रोजगार की समस्याओं से छुटकारे के लिए लोहे की वस्तुओं का दान करें
Advertisement
Advertisement