शनि के लिए दान किन लोगों को नहीं करना चाहिए?-
- जिनकी कुंडलियों में शनि लाभकारी हो
- जिनका जीवन शनि पर निर्भर करता हो
- जो लोग लोहे, कोयले, पेट्रोल अथवा काली चीजों के कार्य से संबंध रखते हों
- वृष, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ लग्न वालों को शनि का दान नहीं करना चाहिए
- किसी दबाव में या बिना मन के भी शनि का दान नहीं करना चाहिए