scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!

ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 1/15
अक्टूबर महीना आ चुका है और इसी के साथ सर्दियों के मौसम ने भी दस्तक दे दी है. शुक्र द्वारा शासित अक्टूबर महीने में मुख्यत: दो राशियां आती हैं- तुला और वृश्चिक.
ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 2/15
अक्टूबर महीने में पैदा होने वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है और इनकी क्या खूबियां होती हैं. आइए जानते हैं-
ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 3/15
अक्टूबर में पैदा होने वाले लोग अंक 10 से प्रभावित होते हैं. ये बहुत लकी होते हैं. आप जो भी लक्ष्य निर्धारित करते हैं, अक्सर उसे हासिल कर लेते हैं.
Advertisement
ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 4/15
1- आकर्षक और प्रभावशाली-

अक्टूबर में पैदा होने वाले लोगों का व्यक्तित्व करिश्माई होता है. इनके अंदर किसी का भी दिल जीत लेने की खूबी होती है. अगर लोकप्रियता की बात हो तो फिर अक्टूबर में पैदा होने वाले लोगों का नाम सबसे ऊपर आता है. ये हर किसी पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं और इनके अंदर भरपूर एनर्जी होती है. ऐसा भी हो सकता है कि कई लोगों को इनके व्यक्तित्व से ईर्ष्या होती हो.
ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 5/15
2- रोमांटिक होते हैं-
अगर ये किसी के साथ प्यार में पड़ते हैं तो यह जताने में हिचकते नहीं है. ये जिसके साथ प्यार में पड़ते हैं, उसके लिए जी-जान लगा देते हैं इसलिए इनकी भावनाओं के साथ खेलना सही नहीं होता है.
ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 6/15
3-भावनात्मक रूप से स्थिर होते हैं-

इनका अपने इमोशन पर पूरी तरह से नियंत्रण होता है. ये दूसरे लोगों पर अपने गुस्से का इजहार करते नहीं फिरते हैं. ये अधिकतर अपने गुस्से को जाहिर नहीं होने देते हैं. ये जल्दी किसी को जज नहीं करते हैं बल्कि ये सबके साथ समानुभूति रखते हैं.
ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 7/15
ये बहुत ईमानदार होते हैं और सच्चाई के साथ खड़े रहते हैं. ये किसी की भी पीठ पीछे बुराई नहीं करते हैं. अगर आप नकली हैं तो ये बड़ी आसानी से पहचान जाते हैं. ये बहुत ईमानदार होते हैं, इसलिए दूसरों से भी ईमानदारी की उम्मीद रखते हैं. इनसे धोखा बर्दाश्त नहीं होता है.

ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 8/15
शांत होते हैं-
अक्टूबर में जन्मे लोग अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ये अधिकतर अपना टेंपर नहीं खोते हैं. इनके गुस्से का मतलब है कि जरूर किसी ने अपनी हदें पार की होंगी. इनके विरोधियों से ज्यादा मित्र होते हैं.
ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 9/15
आशावादी-
जब बात लक्ष्यों की पूर्ति करने की होती है तो फिर इन्हें असफलता भी नहीं रोक सकती है. अपनी पॉजिटिव थिंकिंग की वजह से ये सफल होने तक कोशिश करना जारी रखते हैं. ये कभी हार नहीं मानते हैं. मुश्किल समय में भी ये हिम्मत नहीं हारते हैं और दूसरों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं जो इन्हें अच्छा टीम लीडर बनाता है.
Advertisement
ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 10/15
हर मुश्किल का हल होता है-
अक्टूबर में पैदा हुए लोगों के पास हर मुश्किल का जवाब होता है. ये हर परिस्थिति का विश्लेषण कर लेते हैं और समाधान के साथ आते हैं. अगर आपको किसी भी मामले में सलाह लेनी हो तो अक्टूबर बॉर्न से पूछ लेना चाहिए.
ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 11/15
अक्टूबर में पैदा हुए लोग भविष्य की चिंता करने के बजाए वर्तमान में जीना पसंद करते हैं. जैसी परिस्थितियां आती जाती हैं, वैसे-वैसे ये उनका सामना करते जाते हैं. यही बात इन्हें बाकी दूसरों से अलग बनाती है.
ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 12/15
बहुत खर्च करते हैं-
बाकी मामलों में ये चाहे जितने समझदार हों लेकिन पैसे के मामले में काफी लापरवाह होते हैं. ये केवल खुद पर ही नहीं, बल्कि दूसरों पर भी खूब पैसा खर्च करते हैं. इन्हें छोटी चीजें आकर्षित नहीं करती हैं बल्कि भव्य चीजों पर ही इनकी नजरें टिकती हैं. ये उन लोगों पर ज्यादा खर्च कर देते हैं जिनकी परवाह करते हैं. हालांकि इसी वजह से कई बार लोग इन्हें गारेंटेड ले लेते हैं.
ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 13/15
दिन में भी सपने देखने वाले-
ये ब्यूटी लवर होते हैं और अक्सर मीठे ख्वाबों की दुनिया में रहना पसंद करते हैं. ये सच्चाई को स्वीकार करने से इनकार कर देते हैं. यही बात इनकी खामी भी है और अच्छा भी. इन्हें अपनी पर्सनल लाइफ, वर्क लाइफ और इमोशन में संतुलन बिठाना चाहिए.
ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 14/15
स्ट्रॉन्ग साइकी-
इनके स्ट्रॉन्ग साइकी होती है और ये लोगों को पढ़ सकते हैं. ये रियल स्टेट, स्टॉक मार्केट, काउसलिंग व कला के क्षेत्र में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

ऐसे होते हैं अक्टूबर में पैदा हुए लोग, जानें सारे राज!
  • 15/15
जल्दी हर्ट होते हैं-
कई बार ये किसी के खराब या बुरे रवैये से दुखी हो जाते हैं. इन्हें चीजों को हल्के में लेने की जरूरत है. हर बात को अपने ऊपर लेना इन्हें नुकसान पहुंचाता है.

ये लग्जरी में रहना पसंद करते हैं और इनका ऐस्थेटिक सेंस काफी अच्छा होता है. ये इंटेलेक्चुअल और बिजनेस माइंडेड लोगों की कंपनी पसंद करते हैं. हालांकि कई बार ये अच्छी लाइफ में इतना मगन हो जाते हैं कि चुनौतियां लेना ही भूल जाते हैं. इन्हें इस आदत को बदलने की जरूरत होती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement