नाग पंचमी का त्योहार शनिवार, 25 जुलाई को मनाया जा रहा है. इस साल नाग पंचमी का त्योहार काफी खास होने वाला है. ज्योतिषविदों का दावा है कि नाग पंचमी पर इस साल शिव योग बन रहा है. यह योग 20 साल बाद आया है. इससे पहले नाग पंचमी पर शिव योग साल 2000 में बना था. पंचमी की तिथि को लक्ष्मी तिथि भी कहा जाता है, इसलिए यह योग 5 राशि वालों को मालामाल कर सकता है.
Photo: Getty Images