scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

यहां नागपंचमी पर लोग एक-दूसरे पर बरसाते हैं पत्थर

यहां नागपंचमी पर लोग एक-दूसरे पर बरसाते हैं पत्थर
  • 1/7
हमारे देश में हर त्योहार अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. देश भर में नागपंचमी के त्योहार पर नाग देवता की पूजा की जाती है लेकिन एक जगह ऐसी है जहां पर नागपंचमी बिल्कुल अलग अंदाज में मनाई जाती है. (photo credit-gettyimages)
यहां नागपंचमी पर लोग एक-दूसरे पर बरसाते हैं पत्थर
  • 2/7
पूर्वांचल के चंदौली जिले के गांव में नागपंचमी पर एक-दूसरे को कंकड़ पत्थर मारने की परंपरा है. इस दिन लोग एक-दूसरे पर कीचड़ भी फेंकते हैं. मान्यता है कि इससे गांव में कोई भी अनिष्ट नहीं होगा. (photo credit-gettyimages)

यहां नागपंचमी पर लोग एक-दूसरे पर बरसाते हैं पत्थर
  • 3/7
महुआरी व विशुपुर गांव में लोग नागपंचमी की शाम को गंगा नदी के तट पर पहुंचकर एक-दूसरे पर कंकड़-पत्थर बरसाते हैं. (photo credit-gettyimages)
Advertisement
यहां नागपंचमी पर लोग एक-दूसरे पर बरसाते हैं पत्थर
  • 4/7
यहां के लोग नागपंचमी पर एक-दूसरे को अपशब्द बोलते हैं और फिर एक-दूसरे को गले भी लगाते हैं. लोगों का मानना है कि इस परंपरा के निर्वहन से उनके गांव में खुशहाली बनी रहेगी. (photo credit-gettyimages)
यहां नागपंचमी पर लोग एक-दूसरे पर बरसाते हैं पत्थर
  • 5/7
कंकड़-पत्थर मारने और कीचड़ फेंकने को आपसी भाईचारे के तौर पर देखा जाता है. (photo credit-gettyimages)
यहां नागपंचमी पर लोग एक-दूसरे पर बरसाते हैं पत्थर
  • 6/7
इन गांव में यह पुरानी परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है हालंकि कुछ लोग इसे अंधविश्वास कहकर इसकी आलोचना करते हैं. (photo credit-gettyimages)

यहां नागपंचमी पर लोग एक-दूसरे पर बरसाते हैं पत्थर
  • 7/7
इस बार 15 अगस्त को नागपंचमी मनाई जा रही है. स्कन्द पुराण के अनुसार इस दिन नागों की पूजा करने से सारी मनोकामनाए पूर्ण होती हैं. (photo credit-gettyimages)
Advertisement
Advertisement