उद्योगपति मुकेश अंबानी बड़े बेटे आकाश अम्बानी और होने वाली बहू श्लोका मेहता संग गुरुवार सुबह 8-30 बजे बद्रीनाथ पहुंचे.
अंबानी परिवार ने अपने होने वाली बहू के साथ बद्रीविशाल के द्वार पहुंचकर 45 मिनट तक की विशेष पूजा अर्चना की.
अम्बानी परिवार हर वर्ष बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचता है. इस वर्ष बहू श्लोका मेहता और आकाश अंबानी के साथ पहुंचे.
बता दें कि हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और हीरा कारोबारी की बेटी श्लोका मेहता की सगाई हुई थी.
भगवान के लिए पूजा अर्चना के लिए हमेशा घर से मक्खन कमल के फूल और भगवान के लिए विशेष प्रसाद घर से ही लेकर बद्रीनाथ धाम पहुचते हैं.
बद्रीनाथ के दर्शन के बाद मुकेश हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी केदारनाथ दर्शन के लिए गए.
इससे पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी होने वाली बहू श्लोका मेहता के साथ 25 मार्च को मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर भी पहुंचे थे.
आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में पढ़ाई की है.
खबरों के मुताबिक, दोनों इस साल के अंत में मुंबई में शादी कर सकते हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी शादी का समारोह 4 से 5 दिन चल सकता है. जगह मुंबई का
ओबेरॉय होटल हो सकती है. हालांकि, डेट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं.
श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने के बाद साल 2009 में
अमेरिका स्थित न्यूजर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई करने
चली गई थीं.
उसके बाद उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स एंड पॉलिटिकल
साइंस से लॉ में मास्टर्स किया.
वो जुलाई, 2014 से रोज ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. वो ConnectFor की
को-फाउंडर भी हैं. यह संस्था एनजीओ को वालंटियर्स को साथ जोड़ने का काम करती
है.
Finapp की रिपोर्ट के मुताबिक, श्लोका मेहता की नेटवर्थ 120 करोड़ है.
उनके पास दुनिया की मंहगी कारों में शुमार कई गाड़ियों का कलेक्शन भी है.
जिसमें मिनी चॉपर, मर्सडीज और बेंटले कार शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आकाश और श्लोका की मुलाकात स्कूल में ही हुई थी.
बता दें कि हीरा व्यापारी रसेल मेहता रोज ब्लू डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कंपनी देश की टॉप-6 कंपनियों में शामिल है.
ये
कंपनी 50 साल से मार्केट में बनी हुई है. रसेल मेहता की कंपनी आज 12 देशों
में व्यापार करती है. उनकी कपंनी रॉ डायमंड और ज्वैलरी को पॉलिश करने का
काम करती है.