scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता

इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 1/13
अप्रैल का महीना अपने साथ कई सौगातें लेकर आया है. ये महीना कुछ राशिवालों को तरक्की की ऊंचाइयों पर ले जाएगा तो वहीं कुछ राशिवालों से खूब मेहनत करवाएगा. ज्योतिष की वेबसाइट Astrosage के जरिए जानते हैं कि इस महीने किन राशिवालों के सफलता के दरवाजे खुलने वाले हैं.
इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 2/13
मेष- मेष राशि के लोगों को इस महीने हर काम में जल्दबाजी से बचना होगा अन्यथा आप को लाभ के स्थान पर हानि उठानी पड़ सकती है. एक बार में केवल एक ही काम हाथ में ले समय से काम पूरा नहीं होने पर परेशानी उठानी पड़ सकती है.  सूर्य की स्थिति बदलने से विदेश यात्रा की संभावना कम हो जाएगी. तीसरे भाव में राहु की उपस्थिति आपको साहस ही बनाएगी. बिना वजह दूसरों की बातों में हस्तक्षेप करने से लड़ाई की स्थिति आ सकती है. ज्यादातर समय दान पुण्य में व्यतीत होगा. समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा और आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी. छोटे भाई-बहनों से आर्थिक लाभ होने का संकेत मिल रहा है.

इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 3/13
वृषभ- हर काम को मेहनत से करने वाले और जमीन से जुड़े रहने की आपकी आदत आपको इस महीने भी सफलता दिलाएगी. पूर्व में किए गए कठिन परिश्रम का फल आपको इस महीने मिल सकता है. विदेश यात्रा की पूरी संभावना बन रही है. सेहत अच्छी बनी रहेगी. कुछ नए लोगों से संपर्क बनेंगे. आप विद्यार्थी हैं तो अपने टीचर और गुरुओं से अच्छे संबंध रखे और उनका आदर करें. किसी भी वजह से उनके प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल ना करें. आपके संबंध पिताजी से कुछ हद तक बिगड़ सकते हैं ऐसे में इस ओर विशेष ध्यान दें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

Advertisement
इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 4/13
मिथुन- अप्रैल का महीना आपके जीवन में कुछ चुनौतियां लेकर आएगा, लेकिन आपको इन चुनौतियों से घबराना नहीं है, बल्कि इनका मुकाबला करना है. मिथुन राशि के जातक होने के कारण आप मानसिक तौर पर बहुत मजबूत हैं और व्यवहारिक भी हैं. आपकी यही खूबी इस महीने आपके काम आएगी, क्योंकि आप परिस्थितियों को हल करना बहुत अच्छे से जानते हैं. आपको अपना वित्तीय प्रबंधन अच्छे से करना होगा और किसी बड़े निवेश से बच कर रहना होगा. जुए, सट्टेबाजी और शेयर बाजार में निवेश के लिए यह समय अधिक अनुकूल नहीं है, इसलिए बड़े निवेश से बच कर रहें. आपकी संतान इस दौरान विदेश का रुख कर सकती है. इसके साथ ही राहु की प्रथम भाव में उपस्थिति आपके मन पर प्रभाव डालेगी. आपको इस समय संयम से काम लेना है.

इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 5/13
कर्क- चंद्र देव की राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना कई मामलों में काफी अच्छा रहेगा विशेषकर आपके व्यापार और कार्यक्षेत्र में स्थितियां काफी मजबूत रहेंगी. आपको अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होगा और आप कई ऐसे रिश्तों को दोबारा से नई ऊर्जा देंगे, जो काफी लंबे समय से आपकी बेरुखी की वजह से संकट में थे. परिवार के प्रति आप का भाव अपनेपन का रहेगा और कुछ आवश्यक कार्य वर्ष आपको परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. आपके दोस्त आपका साथ देंगें. इस महीने आप काफी फायदे में रहने वाले हैं क्योंकि धन के मामले में स्थितियां काफी बेहतर बनेंगी. संतान भी तरक्की करेगी और उनकी तरक्की से आपको हृदय से प्रसन्नता प्राप्त होगी.

इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 6/13
सिंह- अप्रैल का महीना आपके लिए उम्मीदों से भरा रहने वाला है, क्योंकि इसी महीने आपकी राशि का स्वामी अपनी उच्च अवस्था में आएगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और उच्च स्तर के लोगों से आपकी मुलाकात होगी. धार्मिक स्थलों की सैर करने का मौका मिलेगा. आप के वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपको पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बड़ी समस्या को जन्म दे सकती है. इसलिए इस ओर विशेष ध्यान दें. इस महीने आपको कर्ज लेने और देने से बचना चाहिए. परिवार के लोगों का साथ मिलेगा.

इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 7/13
कन्या- वाद विवाद में सफलता मिलेगी और यदि आप वकालत के पेशे से जुड़े हैं, तो अच्छे परिणाम मिलेंगे. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. इसके बाद बुध का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा, जिससे आपको बल मिलेगा. आप जिस भी काम को करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. आप की व्यवहारिकता में वृद्धि होगी और आपके आसपास के लोग आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे. शुक्र की स्थिति प्रेम की भावनाओं को बढ़ाएगी. आपका आचरण धार्मिक होगा और धर्म-कर्म के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा दान, दक्षिणा और पुण्य कर्म भी करेंगे. अप्रैल के महीने में जीवन के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर आप को आमतौर पर सामान्य परिणाम प्राप्त होंगे.

इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 8/13
तुला- तुला राशि के जातक जीवन में स्वयं को भी महत्व देते हैं और दूसरों की भावनाओं का भी ख्याल रखते हैं. आप की यही खूबी आपको सबका प्रिय बनाती है, लेकिन कभी-कभी इस परिस्थिति में आपको लोगों के कोप का भागी भी बनना पड़ता है और ऐसी ही स्थिति इस महीने आपके सामने आएगी. परिवार में आपके बर्ताव को लेकर कुछ लोग आपसे प्रसन्न होंगे और कुछ लोग आप की बुराई भी कर सकते हैं. आपको तटस्थ रहकर अपना दायित्व निर्वहन करना चाहिए. संतान के मामले में आप काफी खुश किस्मत रहेंगे और उनके द्वारा आपको अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और हर काम में आपको मजबूती मिलेगी. शुक्र का अष्टम भाव में प्रभाव होने से आपको धन प्राप्ति के रास्ते अचानक से मिल जाएंगे.

इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 9/13
वृश्चिक- राशि के जातक होने के कारण आप अपने मन की बात अक्सर लोगों से छुपाते हैं, जिसकी वजह से वे कई बार आपको गलत समझ सकते हैं. आपको अपनी इस आदत से बचने का प्रयास करना चाहिए. केतु की दूसरे भाव में स्थिति होने से इस दौरान आपको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और कुछ भी कटु या ऐसे वचन नहीं बोलने चाहिएं, जो आपके किसी प्रिय को ठेस पहुंचाएं. राहु और केतु का दूसरे और आठवें भाव पर प्रभाव होने से इस दौरान फूड प्वाइजनिंग का खतरा हो सकता है, इसलिए अपने भोजन और खाने-पीने की आदतों पर विशेष ध्यान दें. बाहर का भोजन ना करें और घर का भी बासी भोजन ना करें. इस महीने आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आप अपने प्रयासों की गति को बढ़ाएंगे. .

Advertisement
इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 10/13
धनु- इस महीने आपको परिवार और दांपत्य जीवन के बारे में विशेष रूप से ध्यान देना होगा और थोड़ा सा स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है. अन्य क्षेत्रों में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी और आप इस महीने आपकी अच्छी प्रगति होगी. बहुत समय से जिस बात की आपको प्रतीक्षा थी, वह इस बार हो सकती है. आप धन संचय कर पाने में सफल होंगे. आपको अथवा आपके जीवन साथी को किसी विशेष उपलब्धि से नवाजा जा सकता है. आपकी निजी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी. परिवार की जरूरतों को और उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों के बारे में जरूर विचार करें, क्योंकि ऐसा संभव है कि पिछले काफी समय से आप अपनी निजी परेशानियों की वजह से अपने निकट के लोगों से कुछ अलग तथा कटे कटे से रहे हों.

इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 11/13
मकर- इस राशि के जातकों को इस महीने अपनी विशेष खूबियों का पूरा प्रयोग करने का मौका मिलेगा. कई स्थितियां आपके पक्ष में आएंगी, तो कई आपके विपक्ष में और ऐसे में उन सभी चुनौतियों का सामना बखूबी करने के लिए आपको अपनी विशेषताओं का प्रयोग करना होगा. आपके कुछ नए लोगों से संपर्क बनेंगे, जो आपके काफी काम आएंगे. मानसिक तौर पर समय आपके अधिक अनुकूल नहीं रहेगा और आप मानसिक चिंता से ग्रस्त रह सकते हैं. केतु की बारहवें भाव में स्थिति आपको धार्मिक भी बनाएगी और आप धर्म कर्म से संबंधित कामों बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा उन पर अच्छा खासा धन भी खर्च करेंगे. राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों को काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. इस महीने आपका मन कलात्मक कार्यों में लगेगा और उनके माध्यम से आपको अच्छी आमदनी होने की भी संभावना रहेगी.
इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 12/13
कुंभ- इस महीने के दौरान आप साढ़ेसाती के प्रभाव में रहेंगे, क्योंकि राशि से बारहवें स्थान पर शनिदेव का गोचर हो रहा है, जो मानसिक तौर पर आपको थोड़ा कमजोर कर सकता है. अपनी बातों को दूसरों के समक्ष रखने में आपको अधिक समस्या नहीं होगी और वाणी के बल पर आपके काफी काम बनेंगे. हालांकि महीने के पूर्वार्ध में सूर्य आपके दूसरे भाव में रहेगा जिससे परिवार में आपकी वाणी के कारण कुछ गहमा गहमी हो सकती है. महीने के उत्तरार्ध में स्थितियां काफी पक्ष में रहेंगी. गाड़ी खरीदने का सपना भी इस महीने पूरा हो सकता है तथा भाग्य आपका हर तरीके से साथ देगा और आपको सभी प्रकार की सुख सुविधाएं इस महीने मिल सकती हैं.
इन 5 राशि वालों के लिए शानदार है अप्रैल महीना, मिलेगी हर काम में सफलता
  • 13/13
मीन- इस महीने आपको अच्छा खासा लाभ मिलने वाला है. आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. अप्रैल का महीना आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है. आपका पूरा ध्यान पैसा कमाने के लिए लगेगा, जिससे आपको आर्थिक तौर पर भी बेहतरीन नतीजे प्राप्त होंगे. महीने के उत्तरार्ध में बुध का गोचर आपकी राशि में होगा, जिसकी वजह से आप एक ओर जहां अपनी बुद्धिमत्ता का लोहा मनवाएंगे, वहीं आप कुछ ऐसे निर्णय भी ले सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए परेशानी का कारण बन जाएं. ऐसे में महत्वपूर्ण निर्णयों को कुछ समय आगे के लिए टाल देना बेहतर होगा और यदि कोई आवश्यक निर्णय लेना ही पड़े तो, उसमें किसी अनुभवी अथवा वृद्ध व्यक्ति की सलाह ले लें, तो बेहतर होगा.
Advertisement
Advertisement