मीन- इस महीने आपको अच्छा खासा लाभ मिलने वाला है. आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. अप्रैल का महीना आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है. आपका पूरा ध्यान पैसा कमाने के लिए लगेगा, जिससे आपको आर्थिक तौर पर भी बेहतरीन नतीजे प्राप्त होंगे. महीने के उत्तरार्ध में बुध का गोचर आपकी राशि में होगा, जिसकी वजह से आप एक ओर जहां अपनी बुद्धिमत्ता का लोहा मनवाएंगे, वहीं आप कुछ ऐसे निर्णय भी ले सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए परेशानी का कारण बन जाएं. ऐसे में महत्वपूर्ण निर्णयों को कुछ समय आगे के लिए टाल देना बेहतर होगा और यदि कोई आवश्यक निर्णय लेना ही पड़े तो, उसमें किसी अनुभवी अथवा वृद्ध व्यक्ति की सलाह ले लें, तो बेहतर होगा.