राशियां बताती हैं, भाई-बहन के साथ कैसा है आपका रिश्ता
सुमित कुमार/aajtak.in
29 जून 2019,
अपडेटेड 7:22 PM IST
1/12
मेष- मेष राशि के लोगों का सम्बन्ध भाई बहनों के साथ अच्छा होता है. परन्तु कभी कभी गलतफहमियां भी पैदा हो जाती हैं. रिश्तों को बेहतर करने के लिए बुधवार को हरी वस्तु का दान करें.
2/12
वृष-
इनका रिश्ता भी भाई बहन के साथ अच्छा होता है. पर इनका स्वभाव और जिद रिश्तों को बिगाड़ देता है. रिश्तों की बेहतरी के लिए सोमवार को सफेद चीज़ का दान करें.
3/12
मिथुन- भाई बहन के साथ इनका रिश्ता सामान्यतः अच्छा नहीं होता. समय के साथ साथ रिश्ता लगभग समाप्त हो जाता है. रिश्तों की बेहतरी के लिए रविवार को गुड़ का दान करें.
Advertisement
4/12
कर्क- भाई बहन के साथ इनका रिश्ता ठीक तो होता है. पर समय के साथ साथ दूरियां काफी हो जाती हैं. रिश्तों की बेहतरी के लिए बुधवार को गणेश जी को लड्डू अर्पित करें.
5/12
सिंह- भाई बहन के साथ अंतिम समय तक रिश्ता निभाते हैं. परन्तु कुछ के साथ अच्छे रिश्ते रहते हैं और कुछ के साथ खराब शुक्रवार को सफेद मिठाई का दान करें. रिश्तों में बेहतरी आएगी.
6/12
कन्या- इनको अक्सर भाई बहन से कष्ट मिलता है. रिश्तों में काफी कड़वाहट और दूरियां आ जाती हैं. मंगलवार को मीठी चीजों के दान से लाभ होगा.
7/12
तुला- भाई बहन के साथ शुरू में रिश्ते अच्छे रहते हैं. पर आगे चलकर रिश्तों में स्वार्थ आने लगता है. रिश्तों की बेहतरी के लिए गुरुवार को केले का दान करें.
8/12
वृश्चिक- यहां भाई बहन में काफी प्रेम रहता है. पर अक्सर एक भाई या बहन से दूरियां सहनी पड़ती हैं. हर शनिवार को काली वस्तुओं का दान करने से लाभ होता है.
9/12
धनु- भाई बहन का रिश्ता यहाँ बहुत प्रगाढ़ होता है. पर कभी कभी उसमे गलतफहमियां भी पैदा हो जाती हैं. हर शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
Advertisement
10/12
मकर- भाई बहन से सम्बन्ध ठीक ठाक ही रहते हैं. कभी कभी भाई बहनों की काफी जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ती हैं. हर गुरुवार को केले का दान करने से रिश्तों की बेहतरी होती है.
11/12
कुम्भ- भाई बहन से सम्बन्ध शुरुआत में अच्छे रहते हैं. पर आगे चलकर सम्बन्ध पूरी तरह से समाप्त से हो जाते हैं. हर मंगलवार को लाल फल का दान करना लाभकारी होता है.
12/12
मीन- भाई बहन के साथ सम्बन्ध सामान्य रहते हैं. समय के साथ साथ दूरियां बढ़ती जाती हैं. हर शुक्रवार को सफ़ेद मिठाई का दान करना लाभकारी होता है.