scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'

इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 1/13
आज दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. यह दिन हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. लाइफ में कई बार आपको कुछ ऐसे दोस्त मिलते हैं जो आपका साथ जीवनभर निभाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो मौका मिलते ही आपको धोखा दे देते हैं. ऐसे में कैसे करें एक सच्चे दोस्त की पहचान, बता रहे हैं डाॅ अरुणेश कुमार शर्मा.

इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 2/13
मेष -
सक्रिय बौद्धिक ऊर्जावान राशि है. इसके जातक अव्वल रहना पसंद करते हैं. दावत उत्सव के शौकीन यात्राप्रिय होते हैं. इन्हें स्पीडी लोग पसंद हैं. गहरे चटखीले लाल-पीले चाॅकलेटी रंग भाते हैं. ये दोस्तों की हर गलती माफ कर सकते हैं लेकिन झूठ और छलावा इन्हें नापसंद होता है.आप बातूनी और ब्रैनी हैं तो अच्छी बनेगी. साथ ही घुमक्कड़ हैं तो समझो मेष वाले आपके फैन हो जाएंगे.
इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 3/13
वृषभ- 
ऐसे जातक श्रमशील पराक्रमी और बड़े लक्ष्यों को साधने वाले होते हैं. इन्हें भूमिपुत्र भी पुकारा जा सकता है. खानपान के शौकीन होते हैं. डेयरी प्राॅडक्ट से विशेष लगाव होता है. गहरे और भरोसेमंद मित्र होते हैं. दुराव छिपाव से दूर रहते हैं. दोस्तों के साथ कुछ गलत करने पर गलती स्वीकारने और दूसरों से गलती होेने पर माफी देने में सहज होते हैं. सुख सुविधाओं और महंगे गैजेट्स को पसंद करते हैं. दिखावे से ज्यादा कुछ ठोस करने में रुचि रहती है.
Advertisement
इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 4/13
मिथुन-
बातों के जादूगर किसी को भी इम्प्रेस करने की कला में माहिर होते हैं. इनका साथ खुशियों को कई गुना बढ़ा देता है. स्वस्थ मनोरंजन घूमना-फिरना भेंटवार्ताओं में रुचि रहती है. बड़बोले होने की वजह से कई बार कुछ गलत भी बोल जाते हैं. इनकी अच्छाइयों पर फोकस रखना ही बेहतर होता है. हवा की तरह कभी भी यह लोग अपना रुख बदल सकते हैं. इनोवेटिव और सरप्राइज पसंद करते हैं.

इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 5/13
कर्क-
भावुक और कठोर दोनों होते हैं. स्मरणशक्ति अच्छी रखते हैं. अकादमिक गतिविधियां को पसंद करते हैं. मिष्ठान्न प्रिय होते हैं. जलीय पदार्थाें को पसंद करते हैं. भ्रमण मनोरंजन से जल्दी प्रभावित होते हैं. इनका साथ दोस्तों के लिए संरक्षक की तरह होता है. सबका ख्याल रखते हैं. जिम्मेदारी का भाव होता है. सृजनात्मक कार्याें को करने वाले और जाॅली नेचर के होते हैं. बहुत ज्यादा नियम कायदे से परेशान हो सकते हैं.
इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 6/13
सिंह-
दोस्तों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहते हैं. दृढ्निश्चय वाले, अच्छे सहयोगी और सलाहकार होते हैं. इनका साथ संरक्षण का एहसास कराता है. हालांकि सबसे अपने जैसे व्यवहार की अपेक्षा में जल्दी फेडअप भी हो जाते हैं. क्रोध जल्दी नहीं आता. आने पर इनसे बचना ही बेहतर है. व्यवहार गरिमाशील संस्कारपूर्ण रखते हैं. बड़े मामलों में इनका मशविरा कारगर होता है. वादाखिलाफी से गहरी चिढ़ होती है.

इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 7/13
कन्या-
मित्र बनाने में माहिर सबको समानता से देखते हैं. जेंडर इनके लिए मैटर नहीं करता है. नए दोस्त बनाना, उन्हें समय देना, मदद करना इन्हें प्रिय होता है. कान के थोड़े कच्चे हो सकते हैं इसलिए प्रत्येक चर्चा के दौरान आपको थोड़ी सतर्कता रखनी होगी.व्यवहारिकता के पक्के, अच्छे होस्ट होते हैं. इन्हें गिफ्ट देना लेना दोेनों अच्छा लगता है. इमेज काॅन्शियस, बड़बोले और दिखावा प्रिय होते हैं.
इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 8/13
तुला -
अच्छे मित्र भरोसेमंद और लंबे समय तक रिश्ता बनाए रखते हैं. कोई इन्हें भले छोड़ जाए, ये हर हाल में उनसे संबंध बनाए रखने में विश्वास रखते हैं. विपरीत परिस्थितियों मेें चुप रहना पसंद करते हैं. क्षमा न्याय और समता के साथ आगे बढ़ते हैं. अनुशासन के पक्के होते हैं. सबके हित का भाव रखते हैं. ज्ञानवान विद्वान विवेकवान होते हैं. ऐसे दोस्त हमेशा हितकर और अच्छे सलाहकार होते हैं हालांकि कई बार ये थोड़े जिद्दी भी हो जाते हैं.
इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 9/13
वृश्चिक-
घनिष्ठ मित्रों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. दोस्तों की संख्या अच्छी होने से ये सभी पर बराबर भरोसा शायद ही कर पाते हैं. जो इनकी गुडबुक में आ जाता है उससे ये पूरी तरह खुलकर बात करते हैं. अच्छा रहन सहन दिखावा और बेहतर खानपान के शौकीन होते हैं. असामान्य परिस्थितियों में भी सामान्य बने रहना इनकी बड़ी खूबी होती है. इनसे विरोध विवाद से बचें. ये लोग अटेंशन सीकर होते हैं.
Advertisement
इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 10/13
धनु-
बचपन के दोस्तों और क्लासमेट्स को हमेशा याद करते हैं. इनके मित्रों की संख्या सीमित होती है. जल्दी सबके साथ नहीं घुलते-मिलते हैं. अच्छे दोस्त सहयोगी और फाॅलोअर होते हैं. धर्म आस्था विश्वास संस्कार और समझदारी में आगे रहते हैं. इन्हें अक्सर परंपरावादी मान लिया जाता है. हालांकि ये नवाचार में भी आगे होते हैं. एक बार जिस पर भरोसा बन जाता है तो हमेशा उसे बनाए रखते हैं. ये लोग  मिष्ठान्न प्रिय होते हैं.

इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 11/13
मकर-
मस्तमौला मनमौजी बेपरवाह होते हैं. सही गलत से परे मन की मानने वाले अच्छे मित्र होते हैं. रिश्तों को सम्मान देते हैं. भ्रमण मनोरंजन के शौकीन जल्दी ऊब भी जाते हैं. बड़े निर्णय भी इतनी सहजता से लेते हैं कि लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं. साहस पराक्रम सक्रियता और सामर्थ्य से जगह बनाने में सफल होते हैं. इन्हें राजदार मित्र प्रिय होते हैं. अतिसंवेदनशील इमेज काॅन्शियस और खानेपीने के शौकीन होते हैं.
इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 12/13
कुंभ-
सबकी मदद को तैयार, पहल करने में आगे रहते हैं. वर्तमान में जीने वाले ये लोग सब पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं. रिश्तों को बखूबी निभाते हैं. दोस्तों पर बहुत भरोसा करते हैं. बहुत अधिक मित्र नहीं बनाते लेकिन दोस्ती को हमेशा निभाते हैं. बौद्धिक चर्चाओं में रुचि लेते हैं. एकेडमिक रिकाॅर्ड की अपेक्षा ओपनसोर्स से लेना पसंद करते हैं. सरप्राइज की अपेक्षा बताकर जाना-आना इन्हें भाता है. अच्छे होस्ट होते हैं.
इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका 'Friend Forever'
  • 13/13
मीन-
सभी के मान सम्मान का ध्यान रखते हैं. दोस्तों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. नियम, अनुशासन और सलाह मानने वाले होते हैं. दोस्तों के लिए इनका साथ सही राह पर आगे बढ़ने में सहयोगी होता है. थोड़े ईगोइस्ट हो सकते हैं. आसानी से किसी से हेल्प नहीं लेते हैं. समाज और संबंधियों को अधिकाधिक देने का भाव रखते हैं. मूल्यवान वस्तुएं प्रिय होती हैं. अकेडमिक फ्रेंड्स को अधिक एंजाॅय करते हैं.

Advertisement
Advertisement