कन्या-
मित्र बनाने में माहिर सबको समानता से देखते हैं. जेंडर इनके लिए मैटर नहीं करता है. नए दोस्त बनाना, उन्हें समय देना, मदद करना इन्हें प्रिय होता है. कान के थोड़े कच्चे हो सकते हैं इसलिए प्रत्येक चर्चा के दौरान आपको थोड़ी सतर्कता रखनी होगी.व्यवहारिकता के पक्के, अच्छे होस्ट होते हैं. इन्हें गिफ्ट देना लेना दोेनों अच्छा लगता है. इमेज काॅन्शियस, बड़बोले और दिखावा प्रिय होते हैं.