मेष- इस समय आपके निर्णय बहुत सटीक बैठेंगे. आप में कुछ लोगों के लिए व्यवसाय या नौकरी में बदलाव का समय आ रहा है. किसी नए पद पर आप नई जिम्मेदारियां ले सकते हैं. घर के दृष्टिकोण से 91 दिन आपके लिए बहुत शुभ रहेंगे. आपके पिता के स्वास्थ्य को लेकर यदि आपकी कोई चिंता चल रही थी तो वो दूर होती नज़र आ रही है. धन की कमी यदि कोई महसूस हो रही थी तो वो भी पूरी होगी. वहीं, स्वास्थ्य से जुड़ी डायबिटीज़ या थायराइडकी समस्या बढ़ सकती है, इसलिए सेहत का भरपूर ध्यान दें. दरअसल, 4 मई तक उतार चढ़ाव का समय भी रहेगा. इसलिए किसी भी प्रकार का निर्णय क्रोध या आवेश में ना लें.