scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

गणेश चतुर्थी: गणपति की पूजा थाली ऐसे सजाएं, इस मिठाई से होंगे प्रसन्न

गणेश चतुर्थी: गणपति की पूजा थाली ऐसे सजाएं, इस मिठाई से होंगे प्रसन्न
  • 1/7
भगवान गणेश के भक्त गणेश चतुर्थी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल गणेशोत्सव 2 से 12 सिंतबर तक मनाया जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए लोग घरों में गणपति की पूजा के लिए विशेष प्रबंध में जुट गए हैं.
गणेश चतुर्थी: गणपति की पूजा थाली ऐसे सजाएं, इस मिठाई से होंगे प्रसन्न
  • 2/7
गणेश पूजा विधि में अगर आपसे जरा भी चूक हो गई तो उनकी कृपा मिलने में मुश्किल हो जाएगी. आइए इसी कड़ी में आपको बताते हैं कि गणेश पूजा के लिए आप कैसे पूजा की थाली तैयार करें और किन चीजों का ध्यान रखें.
गणेश चतुर्थी: गणपति की पूजा थाली ऐसे सजाएं, इस मिठाई से होंगे प्रसन्न
  • 3/7
गणपति पूजन के लिए आप स्‍टील या ब्रास की थाली ले सकते हैं. इस पर लाल रंग की पेस्टल शीट या कपड़ा चढ़ाएं. इसे आध्यात्मिक रूप देने के लिये इसमें स्‍वास्‍तिक बना दें.
Advertisement
गणेश चतुर्थी: गणपति की पूजा थाली ऐसे सजाएं, इस मिठाई से होंगे प्रसन्न
  • 4/7
थाली के किनारों को आकर्षक डिजाइन देने के लिए इसे थोड़ा सजा भी सकते हैं. किनारों पर स्‍टोन, चमकते हुए सितारे या फिर लेस चिपका सकते हैं.
गणेश चतुर्थी: गणपति की पूजा थाली ऐसे सजाएं, इस मिठाई से होंगे प्रसन्न
  • 5/7
थाली में कुमकुम और चावल को अलग-अलग छोटी कटोरी में रखें. थाली में दीया, अगरबत्‍ती, धूपबत्ती और मिठाई भी रखें. भगवान गणेश को लड्डू का भोग अधिक प्रिय है तो आप इसमें लड्डू रखें तो ज्यादा बेहतर होगा.
गणेश चतुर्थी: गणपति की पूजा थाली ऐसे सजाएं, इस मिठाई से होंगे प्रसन्न
  • 6/7
बाजार में मिलने वाली मिट्टी या कांसे की छोटी-छोटी मटकियों को रखें. ऐसे में थाली में सामग्रियों को रखने के लिए मटकियो का भी प्रयोग किया जा सकता है.
गणेश चतुर्थी: गणपति की पूजा थाली ऐसे सजाएं, इस मिठाई से होंगे प्रसन्न
  • 7/7
फूलों आदि से भी थाली की डेकोरेशन की जा सकती है. इसके लिए रंगे बिरंगे फूलो को शामिल किया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement