scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

महाशिवरात्रि: शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये 9 चीजें

महाशिवरात्रि: शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये 9 चीजें
  • 1/9
भगवान शिव अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. जटाधारी शिव शंकर को प्रसन्न करने में किसी भी मनुष्य को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है. लेकिन साथ ही भगवान शिव की पूजा में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.  शिव पुराण में भोलेनाथ की पूजा से संबंधित वर्णन मिलता है.


महाशिवरात्रि: शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये 9 चीजें
  • 2/9
आज हम कुछ ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप भूलकर भी शिवजी पर चढ़ाते हैं तो शिवजी खुश होने के बजाय नाराज हो जाएंगे. शिवजी ही नहीं विष्णु जी भी आपसे नाराज हो जाएंगे और लक्ष्मी जी भी नाराज हो जाती हैं इसलिए कभी भी इन चीजों को शिवजी पर नहीं चढ़ाना चाहिए.
महाशिवरात्रि: शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये 9 चीजें
  • 3/9
भगवान श‌िव ने शंखचूड़ नाम के असुर का वध क‌िया था. शंख को उसी असुर का प्रतीक माना जाता है, जो भगवान व‌िष्‍णु का भक्त था. इसल‌िए व‌िष्णु भगवान की पूजा शंख से होती है, श‌िव की नहीं.
Advertisement
महाशिवरात्रि: शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये 9 चीजें
  • 4/9
तुलसी को भगवान व‌िष्‍णु ने पत्नी रूप में स्वीकार क‌िया है. इसल‌िए तुलसी से श‌िव जी की पूजा नहीं होती.
महाशिवरात्रि: शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये 9 चीजें
  • 5/9
हल्दी का संबंध भगवान व‌िष्‍णु और सौभाग्य से है, इसल‌िए यह भगवान श‌िव को नहीं चढ़ता है. अगर ऐसा आप करती हैं तो इससे आपका चंद्रमा कमजोर होने लगता है और चंद्रमा कमजोर होने से आपका मन चंचल हो जाएगा आप किसी एक चीज में मन लगाकर काम नहीं कर पाएंगे.
महाशिवरात्रि: शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये 9 चीजें
  • 6/9
उबले हुए दूध से शिवलिंग का अभिषेक ना करें. शिवलिंग का अभिषेक सदैव ठंडे जल से करना चाहिए.
महाशिवरात्रि: शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये 9 चीजें
  • 7/9
नारियल तो भगवान शिव को चढ़ाना चाहिए लेकिन नारियल का पानी कभी भी भगवान को भूलकर भी नहीं जाना चाहिए. इससे धन की हानि होती है.
महाशिवरात्रि: शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये 9 चीजें
  • 8/9
केतकी का फूल भी भगवान शिव को कभी भी नहीं चढ़ाना चाहिए.
महाशिवरात्रि: शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये 9 चीजें
  • 9/9
भगवान श‌िव को अक्षत यानी साबूत चावल अर्प‌ित क‌िए जाने के बारे में शास्‍त्रों में ल‌िखा है. टूटा हुआ चावल अपूर्ण और अशुद्ध होता है, इसल‌िए यह श‌िव जी को नहीं चढ़ता.
Advertisement
Advertisement
Advertisement