कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात में हैं. गुजरात चुनाव के दौरान
राहुल कई मंदिरों का दर्शन करेंगे. इसमें से एक है संतराम मंदिर.
गुजरात का संतराम देशभर में प्रसिद्ध है और यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं. दरअसल, यहां लोग सिर्फ पूजा करने या दर्शन के लिए ही नहीं आते. इस मंदिर के जरिये जरूरतमंदों की मदद का काम भी किया जाता है.
जानिये, आखिर ऐसा क्या खास है संतराम मंदिर में:
संतराम मंदिर गुजरात के नादियाद में स्थित है. मंदिर का ट्रस्ट आईकेयर अस्पताल, फिजीओथेरेपी थेरेपी सेंटर, डिस्पेंसरी, रेडियोलॉजी सेंटर आदि भी चलाता है. जहां गरीबों का इलाज होता है.
संतराम मंदिर की मान्यता है कि संतराम महाराज नाम के एक साधु ने 1872 ई. में आध्यात्मिक भलाई के लिए नादियाद में निवास किया था.
अपने जीवन काल में संतराम महाराज ने कई चमत्कारी प्रदर्शन किए. इसके बाद वो जल्द ही लोकप्रिय हो गए.
उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि उनके भक्तों ने उनकी पूजा करनी शुरू कर
दी. कई लोग उनके लिए गुरुवार, पूर्णिमा और एकादशी के दिन व्रत भी रखते
हैं.
संतराम ने लोगों की 15 साल सेवा की और साल 1887 के माघ महीने के समवत के पूर्णिमा को समाधि ले ली.
उनके भक्तों ने उनके सम्मान में संतराम मंदिर बनवाया. यह मंदिर सुबह 5 बजे खुलता है और रात के 8 बजे बंद हो जाता है.
मंदिर तक हवाई मार्ग, सड़क व रेल द्वारा पहुंचा जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का दर्शन करने वाले व्यक्ति की मनोकामना जरूर पूरी होती है.