वहीं, चौथे सूर्य ने उद्धव ठाकरे की स्थिति को थोड़ा कमजोर बनाया हुआ है. केतु की अप्रत्याशितता और नकारात्मकता को देखते हुए ज्योतिष आकलन में यह संभावना भी पनपती नजर आ रही है कि आगामी राजनीतिक घटनाक्रमों में कोई अन्य चेहरा मुख्यमंत्री पद के लिए उभर सकता है.