scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?

नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 1/20
चीन से पूरी दुनिया में फैल रहे घातक कोरोना वायरस से अब तक 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 40,000 से भी ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ ब्लॉगर्स ने कोरोना वायरस को नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से जोड़ते हुए कुछ पोस्ट किए हैं.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 2/20
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के जरिए इन ब्लॉगर्स ने दावा किया है कि फ्रांस में जन्मे भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने करीब 465 साल पहले ही कोरोना वायरस की भविष्यवाणी कर दी थी.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 3/20
ट्विटर पर मार्को मलाकारा नाम के एक यूजर ने लिखा, 'दुनियाभर में बाढ़, आग, और कोरोनोवायरस का कहर वही संकट है जिसकी 465 साल पहले नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी.
Advertisement
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 4/20
वहीं एक अन्य यूजर ने स्पैनिश भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा, '21वीं सदी में आने वाली महामारी ने कदम रख दिया है. ये नास्त्रेदमस की ही एक भविष्यवाणी थी. हम मौत के बेहद करीब है.'
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 5/20
कई ऑनलाइन थियोरिस्ट्स का भी यही कहना है कि माइकल डी नास्त्रेदमस ने 15वीं शताब्दी में अपने भविष्यवाणी में एक भयंकर महामारी के फैलने की आशंका जताई थी.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 6/20
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां रहस्यमयी वाक्यों के रूप में मिलती हैं जिन्हें क्वाट्रेन्स (चौपाई) कहा जाता है. उनकी भविष्यवाणियां पहली बार 1555 में अस्तित्व में आई थीं.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 7/20
ऑनलाइन थियोरिस्ट्स का दावा है कि नास्त्रेदमस की एक चौपाई, 2:53 में कोरोना वायरस का जिक्र किया गया है. इसमें समुद्र से सटे एक शहर में बड़ी महामारी फैलने की बात कही गई है. ये महामारी लोगों को मौत के अंजाम तक पहुंचाए बिना नहीं थमेगी.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 8/20
बता दें कि हुबेई प्रांत पूर्वी चीन का ही एक भू-भाग है. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में जिस शहर का जिक्र किया गया है थियोरिस्ट्स उसे वुहान शहर ही बता रहे हैं. इस शहर में समुद्री जीवों के व्यापार की एक मंडी भी लगती है.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 9/20
इनकी भविष्यावाणियों पर यकीन करने वाले लोगों का कहना है कि नास्त्रेदमस वही इंसान है जिसने 1666 में लंदन की ग्रेट फायर और 1933 में हिटलर के उदय जैसी भविष्यवाणियां की थीं.
Advertisement
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 10/20
चीन में पैदा हुए कोरोना वायरस के मामले दूसरे देशों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. फ्रांस, जर्मनी, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, कंबोडिया, श्रीलंका, यूएई, साउथ कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड, कनाडा और नेपाल में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 11/20
नास्त्रेदमस ने अपनी किताब द प्रोफेसीज़ साल 2020 को लेकर आज से तकरीबन 500 साल पहले ऐसी भविष्यवाणी की जो रोंगटे खड़े करने वाली है. नास्त्रेदमस ने 2020 को तबाही का साल बताया है.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 12/20
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के मुताबिक, दुनिया के बड़े शहरों में गृह युद्ध जैसे हालात हो जाएंगे. इसके अलावा साल 2020 में कई देशों के बीच टकराव बढ़ेंगे. उन्होंने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई थी. तो क्या साल की शुरुआत में ही अमेरिका और ईरान के बीच छिड़ी जंग से भविष्यवाणी पर मुहर लगती नजर आ रही है?
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 13/20
नास्त्रेदमस की सच होने वाली भविष्यवाणियां-
फ्रांस की क्रांति और नेपोलियन बोनापार्ट के जन्म से करीब 200 साल पहले ही नास्त्रेदमस ने इस बारे में दुनिया को बता दिया था. दुनिया भर में सबसे बड़ी तबाही लाने वाले द्वितीय विश्वयुद्ध के बारे में भी नास्त्रेदमस ने आगाह कर दिया था.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 14/20
उन्होंने 500 साल पहले ही बता दिया था कि इस दुनिया के लोगों को दो विश्व-युद्ध झेलने होंगे, जिनमें हजारों-लाखों लोगों का खात्मा होगा. 1939 से 1945 के बीच यह युद्ध लड़ा गया और लाखों सैनिकों और आम लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 15/20
दुनिया ने पहली बार एटम बम की तबाही देखी. युद्ध खत्म हुआ तो इसमें शामिल देशों की अर्थव्यवस्था, उद्योग-धंधे और सैन्य ताकतें बर्बाद हो गईं.
Advertisement
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 16/20
नास्त्रेदमस की किताब द प्रोफेसीज की चौपाइयों में एक सड़क हादसे में ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत और अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की हत्या का भी जिक्र है.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 17/20
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके अंगरक्षकों के हाथों होगी, इस बारे में भी नास्त्रेदमस ने संकेत दिए थे.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 18/20
अमेरिका पर 9/11 हमले से लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियां शत प्रतिशत सच साबित हो चुकी हैं.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 19/20
नास्त्रेदमस के मुताबिक, इस साल जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा. ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और दक्षिण अमेरिका समेत कई इलाकों में प्राकृतिक आपदाओं का कहर ढाया हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और इससे पहले अमेजन के जंगलों में लगी भीषण आग को भी इससे जोड़कर देखा जा सकता है.
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी?
  • 20/20
कुल मिलाकर दुनिया के मौजूदा हालात देखते हुए 2020 के लिए भी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता.

Advertisement
Advertisement