वर्तमान में बुध मेष राशि में विद्यमान हैं. बुध के ऊपर मंगल और बृहस्पति की दृष्टि भी है. बुध इस समय सूर्य के काफी निकट है. अब 24 मई को मध्यरात्रि में बुध अस्त हो जाएगा. बुध के अस्त होते ही ग्रहों के बड़े सारे परिणाम बदल जाएंगे. यह बुध 18 जून को पुनः उदित होगा.
बुध के अस्त होने का प्रभाव लगभग हर राशि पर पड़ेगा. जिनके लिए बुध ज्यादा
महत्वपूर्ण है, ऐसे लोग सीधे तौर से प्रभावित होंगे. जिनका बुध ख़राब या
कमजोर है, उन्हें समस्या हो सकती है. जिनका बुध मजबूत है, उन पर ज्यादा
प्रभाव नहीं पड़ेगा. ख़राब प्रभाव होने पर आर्थिक स्थिति में अचानक गिरावट आ
सकती है और छोटी मोटी संचार की बीमारियां परेशान कर सकती हैं. यह समय
आर्थिक दशाओं के लिए अत्यधिक संवेदनशील होगा. आइए जानते हैं, सामान्य रूप से किस राशि पर इसके कैसे प्रभाव होंगे?
मेष - स्वास्थ्य और कर्ज की समस्या हो सकती है. इस दौरान आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी.
वृष - आकस्मिक धनहानि और संतान की समस्या से बचें.
मिथुन - स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन का ध्यान दें.
कर्क - नौकरी और आर्थिक स्थिति में तनाव हो सकता है.
सिंह - सर्दी जुकाम फ्लू से सावधान, धन के लेन देन में सावधानी रखें.
कन्या - लापरवाही से दुर्घटना हो सकती है, नौकरी पर संकट आ सकता है.
तुला - कोई महत्वपूर्ण कार्य रुक सकता है. इस दौरान कार्यों में अपेक्षित सहयोग नहीं मिलेगा.
वृश्चिक - स्वास्थ्य का बहुत ख्याल रखें, अपनी योजनाओं को गोपनीय रखें.
धनु - स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कारोबार में बड़े नुकसान से बचें.
मकर - स्वास्थ्य में समस्या के योग, विदेश यात्रा में अड़चन की संभावना बन रही है.
कुम्भ - धन के लेन-देन और निवेश में सावधानी रखें.
मीन - विवाह के मामले लटक सकते हैं, धन के खर्चों से परेशानी बढ़ेगी. आर्थिक नुकसान हो सकता है.