scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!

जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 1/26
शायद आपको पता हो या शायद आपको पता ना हो लेकिन आपका जन्म का महीना आफके व्यक्तित्व व भविष्य के साथ-साथ आपकी लव लाइफ के भी कई सारे राज खोलता है.
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 2/26
तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि आपका जन्म का महीना आपकी लव लाइफ के बारे में क्या कहता है?
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 3/26
जनवरी महीने में पैदा हुए हैं तो-
अगर आपका जन्म जनवरी महीने में हुआ है तो आपका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है और आपकी तरफ विपरीत लिंगी बहुत आसानी से खिंचे चले आते हैं. जब बात प्यार को बयां करने की हो तो आप बेहद रोमांटिक शख्स नजर आते हैं. आप अपने पार्टनर की एक मुस्कुराहट के लिए अपना सब कुछ दे सकते हैं. आप प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. आगे भी पढ़ें...
Advertisement
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 4/26
जनवरी- आपकी सेक्स लाइफ भी शानदार रहती है. आप बहुत ही एडवेंचरस किस्म के होते हैं. आपकी लाइफ में आने वाला शख्स वाकई भाग्यशाली ही होगा.

जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 5/26
फरवरी महीने में जन्म हुआ तो-
अगर आपका जन्म फरवरी महीने में हुआ है तो आप रिश्तों को बहुत अहमियत देने वाले शख्स हैं. आप प्यार के प्रति पूरी तरह से समर्पित होते हैं और एक आदर्श लाइफ पार्टनर की तलाश में रहते हैं. आप बहुत ही केयरिंग होते हैं और आपकी यही बात दूसरों को आपके करीब ले आती है. आप अपनी ही तरह के सोच वाले लोगों के साथ प्यार में पड़ते हैं. आगे भी पढ़ें...
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 6/26
फरवरी- आप प्यार में बहुत ही पैसनेट होते हैं. आपको नई-नई चीजें एक्सप्लोर करना पसंद होता है और आप जो चाहते हैं उसे पाकर रहते हैं.
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 7/26
अगर आपका जन्म मार्च महीने में हुआ हो तो-

आप हमेशा प्यार में रहना पसंद करते हैं और आपकी यही सबसे बड़ी समस्या है. आप हर पार्टनर में अलग-अलग खूबी देखते हैं और इसी वजह से किसी एक के साथ रहना आपके लिए मुश्किल होता है. आपका यही स्वभाव रिलेशनशिप में आपके लिए कई मुसीबतें पैदा करता है. आगे भी पढ़ें...
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 8/26
आप किसी के भी साथ लंबे समय तक प्यार का रिश्ता नहीं निभा पाते हैं और यही बात आपके रिलेशनशिप को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है.
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 9/26
अगर आपका जन्म अप्रैल महीने में हुआ हो तो-
अगर आप अप्रैल महीने में पैदा हुए हैं तो आप बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. हालांकि आप दूसरों में हमेशा कमियां ढूंढते रहते हैं जिससे आपकी रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ता है. आगे भी पढ़ें...
Advertisement
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 10/26
मार्च- आप अपने पार्टनर के लिए कई काम करना पसंद करते हैं लेकिन कई बार आप कई बार ईर्ष्यालु भी हो जाते हैं.
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 11/26
अगर आपका जन्म मई महीने में हुआ है-
अगर आपका जन्म मई महीने में हुआ है तो आप बहुत जल्द प्यार में पड़ने वाले शख्स हैं. आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रहता है. हालांकि एक बार आप किसी से कमिटमेंट कर लेते हैं तो आप उसे निभाते हैं. आगे भी पढ़ें...

जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 12/26
आपके लिए शादी बहुत ही अहमियत रखती है. आप अपने शादी के रिश्ते को निभाने के लिए 100 प्रतिशत देते हैं. आप अपने पार्टनर को गिफ्ट और कॉम्प्लिमेंट देना पसंद करते हैं.
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 13/26
अगर आपका जन्म जून महीने में हुआ है तो-

अगर आपका जन्म जून महीने में हुआ है तो आप बहुत ही सेंसटिव किस्म के शख्स हैं. आप अपने पार्टनर की बहुत केयर करते हैं. आप एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जिसमें आप और आपका पार्टनर हमेशा के लिए खुश रह सकें. आगे भी पढ़ें...
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 14/26
आपकी लाइफ में प्यार बहुत ही मायने रखता है. आप अपने प्यार को बयां करने में भी आगे रहते हैं. आपको अपने अतीत के रिलेशनशिप की गलतियों को भुलाते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 15/26
अगर आपका जन्म जुलाई महीने में हुआ है तो-
आप जिसके साथ प्यार में पड़ते हैं, उसके साथ ना केवल भावुक तौर पर जुड़े होते हैं बल्कि बहुत प्रोटेक्टिव भी होते हैं. आप प्यार जताने में पीछे रहते हैं जिसकी वजह से आपके रिलेशनशिप में भी कई तरह की समस्याएं होती हैं.  जब आप प्यार में होते हैं तो आप बहुत खुश और संतुष्ट रहते हैं. आगे भी पढ़ें...
Advertisement
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 16/26
जुलाई महीने में पैदा हुए लोगों की सेक्स लाइफ भी संतोषजनक रहती है. आपके लिए किसी से सेक्सुअल रिलेशन बनाने के लिए उससे भावनात्मक तौर पर जुड़े होना जरूरी है. आप जिसके साथ होते हैं, उसके प्रति पूरी तरह वफादार होते हैं.
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 17/26
अगर आपका जन्म अगस्त महीने में हुआ है-
आपको दूसरों को इंप्रेस करना पसंद होता है. आप प्यार के मामले में एक्सप्रेस करने में भी पीछे नहीं रहते हैं. आप अपने इसी अंदाज में अपने पार्टनर को अपने करीब लाते हैं.  आपका ख्याल है कि प्यार की उम्र लंबी होनी चाहिए. आप जिससे प्यार करते हैं, उसी को अपना जीवनसाथी भी बनाना चाहते हैं. आगे भी पढ़ें...
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 18/26
आप अपने पार्टनर को सभी कमियों के साथ स्वीकार करते हैं. अगर आपका पार्टनर किसी और के साथ फ्लर्ट करे तो आपको बहुत जलन होती है. आप अपने पार्टनर को गिफ्ट और सरप्राइज देना पसंद करते हैं.
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 19/26
अगर आपका जन्म सितंबर महीने में हुआ है-
आप प्यार में बहुत ही प्रैक्टिकल किस्म के होते हैं लेकिन अपने पार्टनर की केयर भी करते हैं. आप प्यार में अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखते हैं. आप जल्दी अपने प्यार को एक्सप्रेस नहीं करते हैं जिससे रिलेशनशिप में दिक्कतें आ सकती हैं. आप अपने पार्टनर को खुश रखने की कोशिश  करते हैं लेकिन कभी खुले तौर पर नहीं, बल्कि अपने सीक्रेटिव अंदाज में. आगे भी पढ़ें...
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 20/26
लव, सेक्स और रोमांस के मामले में आप बहुत ही पैसनेट होते हैं. आप किसी के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने के लिए आपके लिए इमोशनल कनेक्ट बहुत जरूरी है.
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 21/26
अगर आपका जन्म अक्टूबर महीने में हुआ है-
आप अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने में बहुत आगे होते हैं. लेकिन आपके साथ एक समस्या है कि आपको दूसरों पर भरोसा करना नहीं आता है. दूसरी तरफ आपका पार्टनर आपसे बहुत उम्मीदें रखता है लेकिन वो पूरी ना हो पाने से आपके रिलेशनशिप में टकराव होता है. आफ बहुत ही आकर्षक और प्रभावशाली व्यक्तित्व के मालिक होते हैं और इसी वजह से आप दूसरों को आसानी से अपनी तरफ खींच सकते हैं. आगे भी पढ़ें...
Advertisement
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 22/26
आप किसी भी तरह के रिलेशनशिप में पड़ने में जल्दबाजी नहीं दिखाते हैं. रोमांस की कला में आप माहिर होते हैं.
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 23/26
अगर आपका जन्म नवंबर महीने में हुआ है-

इस महीने में पैदा हुए लोग दिल से एकांतपसंद होते हैं इसीलिए जल्दी डेट या रिलेशनशिप में नहीं पड़ते हैं. जब तक कि इन्हें आदर्श पार्टनर नहीं मिल जाता है, ये रिलेशनशिप से दूर रहते हैं. इन्हें अपना पर्सनल स्पेस बहुत प्यारा होता है इसीलिए ये रिलेशनशिप में जाने से बचते हैं. ये बहुत मूडी होते हैं जिस वजह से रिश्ते में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. आगे भी पढ़ें...
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 24/26
नवंबर महीने में जन्मे लोगों की सेक्स लाइफ शानदार होती है. आप कई एक्सपेरिमेंट करने में यकीन रखते हैं. आप पजेसिव किस्म के होते हैं.
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 25/26
अगर आपका जन्म दिसंबर महीने में हुआ है-
आपकी पर्सनैलिटी बहुत ही चार्मिंग होती है. यही वजह है कि आप किसी को भी अपने करीब ला सकते हैं. आप अपनी फीलिंग्स के मामले में ना केवल बहुत ही ईमानदार होते हैं बल्कि आप बहुत अच्छे लव पार्टनर साबित होते हैं. आप प्यार में प्रोटेक्टिव किस्म के होते हैं और कई बार आप ईर्ष्यालु भी हो जाते हैं. आगे भी पढ़ें...
जन्म का महीना खोलता है आपकी लव लाइफ के सारे राज!
  • 26/26
अगर आपका जन्म दिसंबर महीने में हुआ है तो आपका लव लाइफ बेहद शानदार रहने वाली है. अगर आप किसी शख्स से प्यार करेंगे तो अपने रिश्ते में नए-नए प्रयोग करना चाहेंगे. आप बहुत क्रिएटिव हैं और रोल प्ले वगैरह भी पसंद करेंगे.
Advertisement
Advertisement