बाबा भोलेनाथ का धाम अमरनाथ हिन्दू श्रद्धालुओं के लिए बहुत महत्व रखता है. भगवान शिव के भक्त अमरनाथ यात्रा के लिए साल भर इंतजार करते हैं. प्राकृतिक बर्फ से बनने की वजह से इसे 'हिमानी शिवलिंग' या 'बर्फानी बाबा' भी कहा जाता है. इस साल बाबा के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत हो चुकी है. बता दें, एक जुलाई से यात्रा शुरू होगी.
अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्री बेहद दुर्गम पहाड़ी रास्तों को पार कर गुफा तक पहुंचते हैं. अगर आप भी इस साल भोलेनाथ के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन 7 बातों का जरूर रखें ख्याल.