इस मंदिर के खुलने से हिंदू समुदाय के लोग बेहद खुश हैं. लेकिन आपको बता दें, यह कोई पहला हिंदू मंदिर नहीं है जो सालों से बंद पड़ा था और जिसे खुलवाया गया है. आज भी पाकिस्तान में कई ऐसे मंदिर और गुरुद्वारे हैं जो बंद पड़े हैं. आज भी पाकिस्तान में 1130 मंदिरों में से सिर्फ 30 मंदिर खोले गए हैं, बाकी के 1100 मंदिर अब भी बंद हैं. वहीं, 517 गुरुद्वारों में से सिर्फ 17 गुरुद्वारे चल रहे हैं, बाकी 500 अब भी बंद हैं. कुल मिलाकर अभी भी पाकिस्तान में 1600 मंदिर-गुरुद्वारे अभी भी बंद हैं.