गणेश चतुर्थी के बाद पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भगवान गणेश के जयकारे भारत से हजारों मील दूर अफ्रीकी देश घाना में भी गूंज रहे हैं. यहां गणपति की वैसी ही भक्ति, उतनी ही धूमधाम से पूजा और उतने ही उत्साह के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाता है.