scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

इस अफ्रीकी देश में 50 साल से बसे गणपति के भक्त, गूंजते हैं जयकारे

इस अफ्रीकी देश में 50 साल से बसे गणपति के भक्त, गूंजते हैं जयकारे
  • 1/7
गणेश चतुर्थी के बाद पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भगवान गणेश के जयकारे भारत से हजारों मील दूर अफ्रीकी देश घाना में भी गूंज रहे हैं. यहां गणपति की वैसी ही भक्ति, उतनी ही धूमधाम से पूजा और उतने ही उत्साह के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाता है.
इस अफ्रीकी देश में 50 साल से बसे गणपति के भक्त, गूंजते हैं जयकारे
  • 2/7
अफ्रीकी देश घाना में गणपति बप्पा की पूजा यहां अफ्रीकी हिंदू करते हैं. यहां हर साल भगवान गणेश  की पूजा धूमधाम से की जाती है और भारतीय हिंदू की तरह ये भी गणेश मूर्ति का विसर्जन करते हैं.
इस अफ्रीकी देश में 50 साल से बसे गणपति के भक्त, गूंजते हैं जयकारे
  • 3/7
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां के लोगों का हिंदुत्व से परिचय साल 1970 में हुआ था. आज करीब 12 हजार हिंदू इस अफ्रीकी देश में रहते हैं.
Advertisement
इस अफ्रीकी देश में 50 साल से बसे गणपति के भक्त, गूंजते हैं जयकारे
  • 4/7
आरती के दौरान भगवान की शरण में माथा टेकना, शंख बजाना, फल या मोदक भेंट करना, आरती लेना या भजन कीर्तन करने जैसे सभी काम घाना में रहने वाले ये लोग करते हैं.
इस अफ्रीकी देश में 50 साल से बसे गणपति के भक्त, गूंजते हैं जयकारे
  • 5/7
घाना में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि वे तीन दिन तक भगवान गणेश की पूजा करते हैं और फिर उनकी मूर्ति को समुद्र में विसर्जित कर देते हैं.
इस अफ्रीकी देश में 50 साल से बसे गणपति के भक्त, गूंजते हैं जयकारे
  • 6/7
यहां न सिर्फ भगवान बल्कि श्रीकृष्ण और शिवभक्तों की भी कमी नहीं है. यहां हिंदू धर्म के और भी कई देवी-देवताओं की पूजा होती है.
इस अफ्रीकी देश में 50 साल से बसे गणपति के भक्त, गूंजते हैं जयकारे
  • 7/7
यहां के लोगों का कहना है कि समुद्र हर जगह है और शायद इसी वजह से भगवान गणेश का आशीर्वाद हर जगह फैला हुआ है. हर किसी का भगवान में विश्वास होना चाहिए. वो हमारी सभी मुश्किलों को दूर कर सकत हैं.
Advertisement
Advertisement