कन्या-
यह गोचर माता और मानसिक सुखों के लिए बेहतर नहीं है. वाहन को लेकर भी सावधान रहें, अचानक दुर्घटना के योग बन रहे हैं. जमीन या घर से जुड़े किसी कार्य में किसी पर भी विश्वास न करें धोखा हो सकता है. व्यवसाय के क्षेत्र में भी किसी कारण वश तनाव बना रहेगा. नौकरी बदलने के लिए अभी जल्दबाजी न करें.