scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

24 दरवाजे, 212 पिलर... इतना भव्य होगा अयोध्या का राम मंदिर

24 दरवाजे, 212 पिलर... इतना भव्य होगा अयोध्या का राम मंदिर
  • 1/8
अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का ऐलान किया. इस ट्रस्ट का नाम 'श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र' रखा गया है. इसके साथ पीएम मोदी ने अयोध्या में सरकार द्वारा कब्जाई गई 67 एकड़ जमीन भी ट्रस्ट को देने की बात कही है.
24 दरवाजे, 212 पिलर... इतना भव्य होगा अयोध्या का राम मंदिर
  • 2/8
राम मंदिर के डिजाइन को लेकर भी लोगों में उत्सुकता साफ देखी जा सकी है. सोशल नेटवर्किंग साइट पर बड़ी संख्या में लोग इसे खंगाल रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर राम मंदिर का डिजाइन कैसा होगा.
24 दरवाजे, 212 पिलर... इतना भव्य होगा अयोध्या का राम मंदिर
  • 3/8
अयोध्या में राम मंदिर दो मंजिला होगा. इसकी कुल लंबाई 270 फीट और चौड़ाई 140 फीट होगी. डिजाइन के मुताबिक मंदिर की ऊंचाई को 128 फीट रखा जाएगा.
Advertisement
24 दरवाजे, 212 पिलर... इतना भव्य होगा अयोध्या का राम मंदिर
  • 4/8
राम मंदिर के किसी भी हिस्से में स्टील का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. मंदिर में कुल 212 पिलर और 330 बीम होंगे. इसके अलावा निचली इमारत में कुल 106 खंभे होंगे. इन सभी चीजों से मंदिर ज्यादा मजबूत बनेगा.
24 दरवाजे, 212 पिलर... इतना भव्य होगा अयोध्या का राम मंदिर
  • 5/8
मंदिर के कुल 5 प्रवेश द्वार होंगे. इनमें पहला सिंह द्वार, दूसरा नृत्य मंडप, तीसरी रंग मंडप, चौथा कौली और पांचवां गर्भगृह और परिक्रमा द्वार शामिल हैं.

24 दरवाजे, 212 पिलर... इतना भव्य होगा अयोध्या का राम मंदिर
  • 6/8
मंदिर में कुल 24 दरवाजे होंगे जिनकी चौखटों को संगमरमर के पत्थर से तराशा जाएगा. मंदिर का मुख्य द्वार मकराना के सफेद संगमरमर से बनेगा.
24 दरवाजे, 212 पिलर... इतना भव्य होगा अयोध्या का राम मंदिर
  • 7/8
मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा को नीचे वाली मंजिल में रखा जाएगा. जबकि ऊपर वाली मंजिल पर राम दरबार बनाया जाएगा.
24 दरवाजे, 212 पिलर... इतना भव्य होगा अयोध्या का राम मंदिर
  • 8/8
मंदिर के दोनों तलों पर एक गर्भगृह बनाया जाएगा जिसमें कौली (पुजारियों के बैठने की जगह) होगी.
Advertisement
Advertisement