Maha Shivratri 2024: क्या आप जानते हैं कि वाराणसी समेत भारत में कुल 6 काशी हैं. लेकिन इनमें से दो देवभूमि उत्तराखंड में स्थित हैं. एक तो उत्तरकाशी और दूसरा गुप्तकाशी. जिनका नाम तो आप ने सुना होगा लेकिन शायद ये नहीं मालूम होगा कि भगवान शिव के संदर्भ में इन दोनों जगहों की मान्यता क्या है. इनमें से एक मंदिर ऐसा भी है जहां भारत का इकलौता दक्षिणावर्त शिवलिंग है.