scorecardresearch
 

Surya Rashi Parivartan 2023: एक साल बाद सूर्य का कन्या राशि में गोचर, इन 3 राशियों में बनेंगे धन योग

Surya rashi parivartan 2023: सूर्य पूरे एक साल बाद कन्या राशि में लौट रहे हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि कन्या राशि में सूर्य का प्रवेश तीन राशियों में धन लाभ के योग बनाएगा. सूर्य का यह गोचर वृषभ, कन्या और कुंभ राशि में धन योग बनाने वाला है.

Advertisement
X
Surya Rashi Parivartan 2023: 12 महीने बाद सूर्य का कन्या राशि में गोचर, इन 3 राशियों में बनेंगे धन लाभ के योग
Surya Rashi Parivartan 2023: 12 महीने बाद सूर्य का कन्या राशि में गोचर, इन 3 राशियों में बनेंगे धन लाभ के योग

Surya Rashi Parivartan 2023: ग्रहों के राजा सूर्य 17 सितंबर दिन रविवार को कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य पूरे एक साल बाद कन्या राशि में लौट रहे हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि कन्या राशि में सूर्य का प्रवेश तीन राशियों में धन लाभ के योग बनाएगा. सूर्य का यह गोचर वृषभ, कन्या और कुंभ राशि में धन योग बनाने वाला है.

मेष- यात्रा में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. हालांकि धन की स्थिति में सुधार होगा. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 5 है.

वृष- रुके हुए काम बनेंगे. धन लाभ के योग हैं. समस्याओं पर अपने परिवार में बात करें. धन का दान करें. आपका शुभ रंग नीला और लकी नंबर 2 है.

मिथुन- धन लाभ के योग हैं. रिश्तों की समस्या हल होगी. किसी बड़े की सलाह से लाभ होगा. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 4 है.

कर्क- सेहत का ध्यान रखें. काम में व्यस्तता रहेगी. कोई शुभ सूचना मिलेगी. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 1 है.

सिंह- संतान पक्ष की उन्नति होगी. धन की स्थिति में सुधार होगा. वाहन सावधानी से चलाएं. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग संतरी और लकी नंबर 7 है.

Advertisement

कन्या- धन लाभ के योग हैं. उपहार और सम्मान मिलेगा. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं. धन का दान करें. आपका शुभ रंग चॉकलेटी और लकी नंबर 8 है.

तुला- करियर में बड़ा लाभ होगा. मान सम्मान पद प्रतिष्ठा में सुधार  रुका हुआ धन प्राप्त होगा. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 6 है.

वृश्चिक- दुर्घटनाओं से सावधान रहें. करियर में लापरवाही न करें. आर्थिक स्थितियों में सुधार मुश्किल होगा. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग सुनहरा और लकी नंबर 5 है.

धनु- संतान की समस्या हल होगी. नौकरी में स्थिरता आएगी. चोट चपेट से सावधान रहें. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग नीला और लकी नंबर 4 है.

मकर- किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें. स्वास्थ्य की स्थिति ठीक रहेगी. कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 8 है.

कुंभ- धन लाभ के योग हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. काम के दबाव में कमी आएगी. धन का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 9 है.

मीन- ऑफिस में विवादों से बचें. धन का नुकसान हो सकता है. किसी मित्र की सहायता मिलेगी. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 5 है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement