scorecardresearch
 

Karwa Chauth 2025 Moon Rising Timing: करवा चौथ पर कुछ देर ही रहेगा पूजा का मुहूर्त, जानें कितने बजे निकलेगा चांद

Karwa Chauth 2025 chand kitne baje niklega: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाने वाला करवा चौथ का पावन व्रत इस बार 10 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस बार करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा. वहीं, दिल्ली और एनसीआर में भी चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 13 मिनट ही रहेगा. 

Advertisement
X
करवा चौथ पर चंद्रमा के उदय का समय (Photo: Getty Images)
करवा चौथ पर चंद्रमा के उदय का समय (Photo: Getty Images)

Karwa Chauth 2025 Moon Rising Timing: करवा चौथ का व्रत हर विवाहित महिला के लिए बहुत ही विशेष और महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यताओं के मुताबिक, इस व्रत के बारे में भगवान कृष्ण ने द्रौपदी को बताया था और भोलेनाथ यानी भगवान शिव ने माता पार्वती को बताया था. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को बड़े उत्साह के साथ करवा चौथ मनाया जाता है. 

इस दिन सुहागिन महिलाएं सुबह से निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान गणेश, माता पार्वती तथा चंद्रदेव की पूजा करती हैं. फिर, रात के समय चांद को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं अपने पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोलती हैं. माना जाता है कि इस दिन किए गए व्रत और पूजा से दांपत्य जीवन में प्रेम और सौहार्द बना रहता है तथा पति की आयु लंबी होती है. करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर, शुक्रवार को है.

करवा चौथ 2025 शुभ मुहूर्त (karwa Chauth 2025 Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस बार चतुर्थी तिथि की शुरुआत 9 अक्टूबर की रात 10 बजकर 54 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 10 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 38 मिनट पर होगा.  

Advertisement

करवा चौथ पर पूजन मुहूर्त (Karwa Chauth 2025 Pujan Muhurat)

वहीं, इस बार करवा चौथ के लिए 4 पूजन मुहूर्त मिलेंगे- पहला मुहूर्त सुबह 6 बजकर 19 मिनट से लेकर रात बजकर 13 मिनट तक रहेगा और फिर, दूसरा अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. इसके बाद तीसरा मुहूर्त दोपहर 3 बजकर 22 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. फिर, संध्या पूजन का मुहूर्त शाम 5 बजकर 57 मिनट से लेकर 7 बजकर 11  मिनट तक रहेगा.

करवा चौथ पर ये रहेगा चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth 2025 Moon Rising Timings)

इस बार करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा. वहीं, दिल्ली और एनसीआर में भी चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 13 मिनट ही रहेगा. 

करवा चौथ 2025 पूजन विधि (Karwa Chauth Pujan Vidhi)

करवा चौथ के दिन महिलाएं तड़के सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करती हैं और सबसे पहले अपने घर और पूजा स्थान की सफाई करती हैं. इसके बाद सास द्वारा दिया गया ‘सरगी’ का भोजन ग्रहण करती हैं. पूजा कर भगवान गणेश और माता पार्वती का आह्वान करने के बाद निर्जला व्रत का संकल्प लिया जाता है. इस व्रत के दौरान न तो अन्न लिया जाता है और न ही जल पिया जाता है, व्रत केवल चंद्र दर्शन के बाद ही खोला जाता है.

Advertisement

करवा चौथ पर कैसे की जाती है माता करवा की पूजा?

करवा चौथ पर संध्या के समय मिट्टी की एक वेदी बनाकर उस पर देवी-देवताओं की स्थापना की जाती है. इस वेदी पर 10 से 13 करवे (मिट्टी के छोटे कलश) रखे जाते हैं. पूजा की थाली में चंदन, धूप, दीप, रोली, सिंदूर और पूजा के लिए आवश्यक सामग्री रखी जाती है. दीपक में इतना घी अवश्य होना चाहिए कि वह पूरी पूजा अवधि तक जलता रहे.

चंद्रमा उदय होने से करीब एक घंटे पहले से पूजा आरंभ करना शुभ माना जाता है. इस समय सभी महिलाएं एक साथ बैठकर करवा चौथ की कथा सुनती या सुनाती हैं. जब चांद निकल आता है, तब छलनी से उसका दर्शन किया जाता है और अर्घ्य अर्पित किया जाता है. चंद्र पूजा के बाद महिलाएं अपने पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत तोड़ती हैं. परंपरा के अनुसार, बहू थाली में मिठाई, फल, मेवे और रुपए रखकर सास को भेंट करती है और उनसे अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement