scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म की ख़बरें

Tulsi Ke Upay: नवरात्र में घर की इस दिशा में रख लें तुलसी का पौधा, बढ़ती चली जाएगी धन-दौलत

Tusli upay
  • 1/6

नवरात्र के 9 दिन बेहद पवित्र माने जाते हैं. माना जाता है कि इस दौरान घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. तुलसी को शास्त्रों में लक्ष्मी जी का रूप माना गया है. इसलिए अगर नवरात्र के पावन दिनों में मां तुलसी की पूजा की जाए और कुछ विशेष उपाय कर लिए जाएं तो घर में सुख-शांति, धन-समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है. (Photo: AI Generated)

Tusli Upay
  • 2/6

तुलसी को रखने की सही दिशा: ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पौधा घर में सही दिशा में नहीं हो तो इसका शुभ फल नहीं मिलता है. तुलसी लगाने की सही दिशा उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण या पूर्व दिशा है. इस दिशा में तुलसी लगाने से घर में धन की कमी नहीं रहती है. (Photo: AI Generated) 

Tusli Upay
  • 3/6

अगर इस दिशा में जगह न हो तो तुलसी को आंगन या बालकनी में पूर्व दिशा की ओर रख सकती हैं. लेकिन तुलसी को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. (Photo; AI Generated)

Advertisement
Tusli Upay
  • 4/6

नवरात्रि में कैसे करें तुलसी की पूजा: नवरात्र में प्रत्येक दिन सुबह-सुबह स्नानादि के बाद तुलसी माता के पास दीया जलाएं. इसके बाद तुलसी पर जल अर्पित करें. (Photo: AI Generated) 

Tusli Upay
  • 5/6

इस दौरान हल्दी, कुमकुम और रोली से तुलसी माता को तिलक करना बेहद शुभ है. पूरे नवरात्र तुलसी के पास धूप और दीप जलाना भी अच्छा माना जाता है. रोज तुलसी के पास दुर्गा चालीसा या मंत्र पढ़ने से विशेष लाभ मिलता है. (Photo: AI Generated)

Tusli Upay
  • 6/6

तुलसी पूजा के फायदे: तुलसी की पूजा करने से मानसिक शांति और संतुलन बना रहता है, जिससे घर में तनाव और विवाद कम होते हैं.परिवार में आपसी प्रेम सुख, समृद्धि और खुशहाली बढ़ती है. (Photo: AI Generated) 

Advertisement
Advertisement