scorecardresearch
 

Happy Lohri 2024: 'मीठी बोली, मीठी जुबान...', लोहड़ी के मौके पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. पंजाब में लोहड़ी को बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है. इस त्योहार को पंजाब, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में खूब धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार 14 जनवरी को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर अपनों भेजें बधाई संदेश.

Advertisement
X
लोहड़ी त्योहार
लोहड़ी त्योहार

>मीठे गुड़ में मिल गया तिल, उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू हैप्पी लोहड़ी

>चांद को चांदनी मुबारक, दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक

>फिर आ गया मौसम मक्के दी रोटी और सरसों दे साग का,
सबको मुबारक हो लोहड़ी का ये त्योहार

>गुड़ दी मिठास, मूंगफली दी खुश्बू
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी खुशी ते अपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानू लोहड़ी दा त्योहार

>जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे

>फेर आ गई भंगड़े दी वारी
लोहड़ी मनाऊ दी करो तैयारी
अग्ग दे कोल सारे आओ
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ
लोहड़ी की बधाई

>फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी,
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत गाओ. 
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां

>मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी का यही शुभ पैगाम
हैप्पी लोहड़ी 2024

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement