>मीठे गुड़ में मिल गया तिल, उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू हैप्पी लोहड़ी
>चांद को चांदनी मुबारक, दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक
>फिर आ गया मौसम मक्के दी रोटी और सरसों दे साग का,
सबको मुबारक हो लोहड़ी का ये त्योहार
>गुड़ दी मिठास, मूंगफली दी खुश्बू
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी खुशी ते अपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानू लोहड़ी दा त्योहार
>जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे
>फेर आ गई भंगड़े दी वारी
लोहड़ी मनाऊ दी करो तैयारी
अग्ग दे कोल सारे आओ
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ
लोहड़ी की बधाई
>फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी,
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत गाओ.
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां
>मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी का यही शुभ पैगाम
हैप्पी लोहड़ी 2024