Sukhdev Singh Gogamedi Killing: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है. कत्ल के बाद शूटरों ने पुलिस के राडार से बचने की पूरी कोशिश की. 4 दिनों तक वो पुलिस की पहुंच से बाहर रहे. राजस्थान से हरियाणा और फिर पंजाब, उन्होंने भागने की पूरी कोशिश की. मगर इसके बावजूद वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए. देखें वीडियो.
Whole country was in shock after Sukhdev Gogamedi's murder. Murderers tried their best to escape from police radar. They were out of police reach for 4 days. Watch video to know how they were caught.