राजस्थान के अलवर में मंदिरों पर बुलडोजर को लेकर बीजेपी सड़कों पर उतर आई है. आज अलवर में आक्रोश रैली निकाली जा रही है. मंदिरों को तोड़े जाने को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बना लिया है और इस प्रदर्शन में साधु संत भी शामिल हैं. अशोक गहलोत सरकार ने इसे बीजेपी के निगम की कार्रवाई बताया था. बाद में सरकार ने मंदिरों को फिर से बनाने का एलान भी किया लेकिन आक्रोश बढ़ता गया. देखें
Protesting the demolition of three temples and several houses and shops in Rajasthan's Alwar, the BJP and several Hindutva organisations have taken out an 'anger rally' in Rajgarh.