राजस्थान के अलवर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कारोठ स्थित ठेकड़ा वाले हनुमान मंदिर के पास एक व्यापारी नवीन कुमार सौंखिया का देर रात कुछ नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बदमाशों ने पहले व्यापारी की मोपेड को कार से टक्कर मारी और फिर हथियार के बल पर उसे कार में जबरन बिठाकर बंधक बना लिया.
कार में चार से पांच नकाबपोश बदमाश सवार थे. उन्होंने व्यापारी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और ब्लेड से उसके शरीर पर जगह-जगह वार किए. व्यापारी के पास मौजूद करीब 18 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन और सोने की अंगूठी लूट ली गई. इसके बाद बदमाशों ने उसके मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए भी पैसे निकाल लिए.
बदमाश व्यापारी को अलवर की ओर ले गए और वहां उससे कहा कि अपने परिवार से 10 लाख रुपये मंगवाओ, वरना जान से मार देंगे. भयभीत व्यापारी ने अपने परिजनों से संपर्क कर 10 हजार रुपये फोन पे से ट्रांसफर करवा दिए.
इस दौरान जब बदमाशों ने रास्ते में पुलिस की नाकाबंदी देखी तो वो घबरा गए. उन्होंने व्यापारी को भरतपुर जिले में एक सुनसान हाईवे के पास जंगल में फेंककर फरार हो गए.
व्यापारी के हाथ-पैर बंधे हुए थे लेकिन किसी तरह खुद को छुड़ाकर वह जंगल से बाहर आया और पुलिस को सूचना दी. सुबह करीब 6 बजे पुलिस व्यापारी को लेकर राजगढ़ पहुंची और मामला दर्ज किया गया.
पीड़ित व्यापारी नवीन कुमार ने बताया कि अपहरण के दौरान बदमाशों ने कार में उसके साथ जमकर मारपीट की. उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं. घटना के बाद से व्यापारी बेहद डरा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल बदमाशों की तलाश जारी है.